दरभंगा :- विधानसभा का घेराव करेंगे संबद्ध महाविद्यालय के कर्मी
संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति कोर कमिटी की बैठक राज अस्पताल कैंपस, दरभंगा में अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा की अध्यक्षता में हुई. पढ़ें पूरी खबर.....
दरभंगा। संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति कोर कमिटी की बैठक राज अस्पताल कैंपस, दरभंगा में अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बजट सत्र के दौरान एक मार्च 2023 को संबद्ध महाविद्यालयों को घाटानुदानित वेतनमान देने हेतु विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया। वहीं संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति का दो दिवसीय सम्मेलन 07 तथा 08 मई 2023 को पटना में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन 08 मई को 02 बजे दिन में उच्च शिक्षा में वित्तीय अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर राजभवन घेराव करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने कहा कि 30 वर्षों से अधिक समय से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मी बंधुआ मजदूर की तरह जी रहे हैं। किसी शासीनिकाय के द्वारा सरकार के आदेश-निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। जरूरत है कि संबद्ध महाविद्यालयों को सरकार तत्काल घाटानुदानित वेतनमान दें। वहीं विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर वित्तीय एवं शैक्षणिक भ्रष्टाचार चरम पर है। बैठक में प्रवक्ता ज्योति रमण झा, विपिन कुमार झा, सिनेट सदस्य डॉ. राम सुभग चौधरी, डॉ. सुरेश राम, डॉ. प्रभात कुमार चौधरी, रमण कुमार, पुरूषोत्तम झा, भरत यादव, तरूण कुमार मंडल, डॉ. भरत राय, राम पवित्र राय, वजीउल हक खां, चन्दन कुमार सिंह, डॉ. कुशेश्वर सहनी, प्रवीण कुमार मिश्र, पवन कुमार भगत, नागेंद्र मिश्र, इन्द्रकांत झा आदि मौजूद थे।