'मार रे ई पुलिसवाला के...' दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला: ASI समेत 4 पुलिसकर्मी जख़्मी, शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
दरभंगा के विशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव में शराब कारोबारी को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारी एवं उनके सहयोगियों ने हमला बोल दिया। लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों पर रोड़ा पत्थर बरसाने लगे. पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा के विशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव में शराब कारोबारी को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारी एवं उनके सहयोगियों ने हमला बोल दिया। लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों पर रोड़ा पत्थर बरसाने लगे। किसी तरह जान बचाकर टीम वहां से भागी। घटना रविवार देर शाम घटी है। इस हमले में उत्पाद विभाग के एक एएसआई,दो चालक और एक होमगार्ड का जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। तीन गाड़ियां क्षति ग्रस्त हो गई है। सभी जख्मियों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। हालांकि उत्पात पुलिस ने एक महिला कारोबारी को 25 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर ले आई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के एसआई पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में चार गाड़ियों से बीस की संख्या में टीम के सदस्य गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी। महिला आशा देवी को देशी चुलाई शराब बनाते पकड़ा। जैसे ही शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया की सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष चारो तरफ से टीम को घेर लिया और ईट पत्थर बरसाने लगे। गाडियां आगे बढ़ रही थी और पिछे से लोग खदेड़ रहे थे। टीम में शामिल एएसआई संजीत कुमार, ड्राइवर सोनू कुमार रजक, होम गार्ड के जवान सुधीर कुमार चौपाल, प्राइवेट ड्राइवर गंगा प्रसाद यादव को गंभीर चोट लगी।
इन लोगो को डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने को कहा है।सभी खतरे से बाहर है। इनके अलावा कई और टीम में शामिल लोगो को चोट लगी है। एक्साइज विभाग के एसआई संतोष कुमार का कहना है कि डिलाही गांव में शराब बनाने का काम बड़े पैमाने चलने की सूचना है।आगे बल की संख्या बढ़ा कर छापेमारी की जाएगी।