दरभंगा: रामबाग स्थित कांकली मंदिर में राम चरित मानस कथा शुरू, कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
राज किला स्थित कांकली मंदिर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी श्री रामचरित मानस कथा बुधवार को शुरू की गई। कथा शाम 5 बजे से रात के 9 बजे तक नौ दिनों तक चलने वाली इस कथा का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा करवाया जा रहा है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा:- राज किला स्थित कांकली मंदिर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी श्री रामचरित मानस कथा बुधवार को शुरू की गई। कथा शाम 5 बजे से रात के 9 बजे तक नौ दिनों तक चलने वाली इस कथा का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा करवाया जा रहा है। जहां मंदिर कमेटी और श्रद्धालुओं ने कथा वाचक का भव्य स्वागत किया और राम चरित्र मानस कथा का शुभारंभ आचार्य राधा कृष्ण महाराज ने किया।
उन्होंने अपने मुखारविंद से कथा शुरू की और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहले कथा श्रवण की। कांकली मंदिर कमेटी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे रामचरित्र मानस कथा श्ववण कर पुन्य कमाएं और राज किला स्थित कंकाली मंदिर में अपनी अपनी हाजरी अवश्य भरें और मनोकामाएं पूरी करें।
कथा के दौरान सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था प्रतिदिन रहेगी और 29 मार्च को कथा समाप्ति पर पूर्ण औहति के बाद एक दिन का जय कांकली माई कांकली माई जय कांकली माई का नामधुन भजन का आयोजन किया जाएगा। कांकली मंदिर के प्रधान पुजारी स्व. राजीव कुमार झा के पुत्र आयुष वैभव ने बताया कि कांकली मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जो दरभंगा मुख्यालय के आसपास सभी जनता का आस्था का केंद्र है।