दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का भव्य आगाज- बच्चों ने दिखाए अपने हुनर, निदेशक विशाल गौरव ने कहा... खेल से मिलता है अनुशासन और एकता का संदेश....

रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर नवीं कक्षा तक के छात्र-छात्रों की इंटर हाउस प्रतियोगिता में तानसेन हाउस ने बाजी मारी. पढ़ें पूरी खबर.....

दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का भव्य आगाज- बच्चों ने दिखाए अपने हुनर, निदेशक विशाल गौरव ने कहा... खेल से मिलता है अनुशासन और एकता का संदेश....
दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का भव्य आगाज- बच्चों ने दिखाए अपने हुनर, निदेशक विशाल गौरव ने कहा... खेल से मिलता है अनुशासन और एकता का संदेश....

दरभंगा: रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर नवीं कक्षा तक के छात्र-छात्रों की इंटर हाउस प्रतियोगिता में तानसेन हाउस ने बाजी मारी। अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 20 तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोन बैलेंस रेस जूनियर ग्रुप में अनुभव, शिवम और पीयूष ने पहले तीन स्थान प्राप्त किए। जूनियर ग्रुप के छात्राओं की मैथ्स रेस में प्रतिष्ठा, इशिका और दिव्यानी आगे रही तो तीसरी और चौथी कक्षा के 50 मीटर रेस में आयु, शिवानी और कृष्णा ने पदक जीता। लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में श्रेयन, पवन, शाश्वत, अंकित, साहिल आदि की टीम अव्वल रही। लड़कियों की चैंपियन टीम बनी आर्या, सपना, नेहा और श्रुति आदि की टीम।

                                  Advertisement

पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर लाल मोहन झा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभागिता और प्रतिस्पर्धा का भी अपना महत्व है, जो हमें जीत हार से अलग जिंदगी की शिक्षा देता है। स्कूल के निदेशक विशाल गौरव ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में खेल की भांति ही सकारात्मक ऊर्जा से सफलता की प्राप्ति होती है।

                                 Advertisement

स्कूल की प्राचार्या शालिनी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से ही बच्चे की दबी हुई प्रतिभा बाहर आती है जो उसे और अधिक निखरने में सहयोग करता है। साथ ही शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से वो सबल होते हैं। प्रतियोगिता के आयोजन में स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज अभिनव एवं अरुण ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।