गौतम पाठक हत्याकांड में त्वरित उद्भेदन करने के लिए बिरौल डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी और घनश्यामपुर थानाध्य्क्ष अजित कुमार को क्षेत्र की जनता की तरफ़ से आभार :- अनुपम झा

घनश्यामपुर थाना स्थित एक सप्ताह पूर्व गौतम पाठक हत्याकांड में घनश्यामपुर प्रशाशन की सक्रियता वाकई काबिल- ए - तारीफ है। अक्सर लोग पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हैं और कहते है की पुलिसवाला आरोपी से मिला हुआ है और पुलिस के प्रति पक्षपात की भावना को लेकर तरह तरह के आरोप लगाते हैं. पढ़े पूरी खबर...

गौतम पाठक हत्याकांड में त्वरित उद्भेदन करने के लिए बिरौल डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी और घनश्यामपुर थानाध्य्क्ष अजित कुमार को क्षेत्र की जनता की तरफ़ से आभार :- अनुपम झा

दरभंगा:- घनश्यामपुर थाना स्थित एक सप्ताह पूर्व गौतम पाठक हत्याकांड में घनश्यामपुर प्रशाशन की सक्रियता वाकई काबिल- ए - तारीफ है। अक्सर लोग पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हैं और कहते है की पुलिसवाला आरोपी से मिला हुआ है और पुलिस के प्रति पक्षपात की भावना को लेकर तरह तरह के आरोप लगाते हैं तो पुलिस किसी का नहीं सुनती यह कहते हुए आदि इत्यादि तमाम आरोपों को प्रशाशन पर लाद दिया जाता है।

गौतम पाठक हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस की तत्परता से घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार के द्वारा पानीपत से अपराधियों को धर दबोचा गया और इस निर्दय घटना से पूरे पर्दा को हटा कर बिरौल डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामला को सबके सामने रख दिए। किसी भी घटना के बाद इस तरीके से और इतनी जल्दी कोई कारवाई होते नहीं दिखता है लेकिन घनश्यामपुर थाना ने यह कर दिखाया इतनी सक्रियता से आरोपियों को पकर कर उस पर कानूनी कारवाई कर के एक मिशाल पेश किया है।

"सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की पुलिस के द्वारा ऐसे शख्त करवाई से असमाजिक तत्वों में भय व्याप्त रहेगा और ऐसे घटना का अंजाम देने में कमी आएगी। उन्होंने जनता से पुलिस प्रशासन और कानून पर विस्वास बनाएं रखने का आग्रह की है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया है की आने वाले दिनों में ऐसी कोई घटना नहीं घटेगी और अपराधियों में पुलिस और कानून का डर रहेगा।"