बिहार की ज्ञान परंपरा को बचाने में पुस्तकालय की अहम भूमिका: कुलपति
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुस्तकालय के बदलते स्वरूप को लेकर डिजिटलाइजेशन तथा वेबसाइट डेवलप करने की आवश्यकता है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुस्तकालय के बदलते स्वरूप को लेकर डिजिटलाइजेशन तथा वेबसाइट डेवलप करने की आवश्यकता है। वे आज लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइबे्ररी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लाइब्रेरी को नए ढ़ंग से संचालित किए जाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के नियंत्रक डॉ. सुमन कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए इसे मील का पत्थर बताया। विशिष्ट अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड मणि नाथ झा ने इस लाइब्रेरी परिसर को धरोहर की संज्ञा दी।
इस अवसर पर लाइब्रेरी के सचिव प्रो. तरूण कुमार मिश्रा, पुस्तकालय के पूर्व सचिव प्रो. अनिल कुमार झा ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी गजानंद मिश्र ने किया। मौके पर वरिष्ठ पाठक अमरनाथ मिश्र, ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, अश्विनी झा, प्रमोद कुमार झा, तरुण श्रीवास्तव, फणींद्र नाथ मिश्र, शरद कुमार झा, विवेक कश्यप, प्रकाश चंद्र मिश्र, विजय कुमार मिश्र, डॉ. रश्मि रूपम, रीता झा, निम्मी मिश्रा, आकांक्षा, आकृति, अनिल कुमार मिश्र, आशुतोष मिश्र, शुभानंद मिश्र, नवल दुबे, विजेंद्र चौधरी, शकुंतला झा, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे।