मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कमला बलान तटबंध सह सड़क का किया शिल्यानस, 296.89 करोड़ की लागत से 57 किलोमीटर तटबंध सह सड़क का होगा निर्माण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के गौरा बैराम विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा किया। वही भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र के कोठराम हाईस्कूल के खेल मैदान से कमला बालन नदी के पश्चिमी तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य का शुभारंभ किया. पढ़े पूरी खबर...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कमला बलान तटबंध सह सड़क का किया शिल्यानस, 296.89 करोड़ की लागत से 57 किलोमीटर तटबंध सह सड़क का होगा निर्माण

दरभंगा - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के गौरा बैराम विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा किया। वही भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र के कोठराम हाईस्कूल के खेल मैदान से कमला बालन नदी के पश्चिमी तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तटबंध सह सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों का आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा। तथा लोगों को रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे।

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल से बाढ़ का पानी आने से इस क्षेत्र में काफी तबाही मचता है। जिसको देखते हुए कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध सह सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोग कम समय के अंदर पड़ोसी देश नेपाल तक पहुंच सकते हैं। वही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि तय सीमा के अंदर इस कार्य को पूरा करें और मैं भी समय-समय पर हवाई सर्वेक्षण के द्वारा आपके कार्यों की प्रगति का जायजा लेता रहूंगा।

आपको बताते चले कि कमला बलान बायां एवं दायां तटबंध पर वर्तमान में फेज-2 के तहत कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच एवं कमला बलान दायाँ तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किलोमीटर की लम्बाई में तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ की लागत से प्रारम्भ की जा रही है।

योजना के कार्यान्वयन से मधुबनी जिलान्तर्गत मधेपुर प्रखंड तथा दरभंगा जिलान्तर्गत घनश्यामपुर, कीरतपुर एवं गौड़ाबौराम प्रखण्ड के गावों के लगभग 12 लाख की आबादी तथा लगभग 0.568 लाख हेक्टेयर भूमि एवं जन सम्पदा को बाढ़ के दुष्प्रभावों से राहत मिल सकेगी। साथ ही बाँध का मजबूतीकरण हो सकेगा। तथा बाढ़ अवधि में तटबंधों का निरीक्षण एवं बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों के परिचलन में सुविधा होगी ।

इस योजना के क्रियान्वयन से मधुबनी जिले के अंतर्गत मधेपुर प्रखंड के फटकी कुट्टी, नवटोलिया, बाबूजीवन, हसौली, दर्जिया, भिठगवानपुर, दलदल आदि ग्राम तथा आसमा, कांकी मुशरी, रसियारी, बगरस, झगरौवा, अमही, ठेंगा, जानसो, जमालपुर चतरा, खैसा आदि ग्राम, घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत जयदेवपट्टी, पड़ड़ी, तुमौल, गरौल, कमरौल, लगमा इत्यादि ग्राम तथा गौरा बौराम प्रखंड के पुनांच, मंसारा, बड़गांव, पलवा आदि गांवों की आबादी करीब 12 लाख की आबादी तथा लगभग 0.568 लाख हेक्टेयर भूमि व सार्वजनिक संपत्ति को बाढ़ के प्रतिकूल प्रभाव से राहत मिलेगी।

वही दरभंगा एयरपोर्ट के चारों तरफ 11.84 किमी की लम्बाई में रिंग बांध का पुनर्स्थापन एवं शीर्ष पर पीसीसी सड़क निर्माण, एयरपोर्ट परिसर के तरफ स्लोप भाग में लगभग 2.00 कि०मी० की लम्बाई में पेभर ब्लाक पिचिंग कार्य तथा रनवे मुख्य द्वार के तरफ बाँध के स्लोप भाग में मिथिला आर्ट का कार्य 14.19 करोड़ की लागत से कराया गया है। जिससे एयरपोर्ट परिसर में पानी के प्रवेश से सुरक्षा मिलेगी। साथ ही इस बॉध पर निर्मित स्लूईस गेट के माध्यम से पानी की निकासी सुगमता पूर्वक की जा सकेगी। पीसीसी सड़क से एयरपोर्ट के चारों तरफ गस्ती कर सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।