वाहन चेकिंग को लेकर दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने जारी किया निर्देश, सिर्फ हेलमेट चेक के लिए वाहनों को ना रोकें

चेकिंग सिर्फ हेलमेट का ही नहीं गाड़ी के कागजातों और ड्राइविंग लाइसेंस का भी करना चाहिए। ताकि वाहन चोर और अपराधियों में खौफ पैदा हो सके। बेहतर पुलिसिंग के लिए मुख्य सड़कों सहित गलियों में भी नियमित गश्ती करने का आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को लहेरियासराय थाने के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया. पढ़े पूरी खबर.....

वाहन चेकिंग को लेकर दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने जारी किया निर्देश, सिर्फ हेलमेट चेक के लिए वाहनों को ना रोकें

दरभंगा। चेकिंग सिर्फ हेलमेट का ही नहीं गाड़ी के कागजातों और ड्राइविंग लाइसेंस का भी करना चाहिए। ताकि वाहन चोर और अपराधियों में खौफ पैदा हो सके। बेहतर पुलिसिंग के लिए मुख्य सड़कों सहित गलियों में भी नियमित गश्ती करने का आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को लहेरियासराय थाने के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देखा जा रहा है कि चौक-चौराहों पर बिना हेलमेट वाले को ही रोक कर फाइन काट कर छोड़ दिया जाता है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक लहेरियासराय थाना पहुंचे और अभिलेखों का अवलोकन किया। कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने और अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वाहन चोरी के अधिक मामले को देखकर एसएसपी ने बेहतर पुलिसिंग के लिए कई तरह के टिप्स थानाध्यक्ष और उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दिया। पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि निरीक्षण एक प्रक्रिया है। ताकि थाने में क्या सुधार की जरूरत है और पुलिसकर्मियों की परेशानी को भी दूर किया जा सके। पुराने कांडों की भी समीक्षा की गई।

एसएसपी ने कहा कि गृहभेदन, हत्या, लूट सहित बाइक चोरी के मामले पिछले बरसे अधिक इस वर्ष प्रतिवेदित हुआ है। फरार वारंटीओं की गिरफ्तारी के साथ-साथ लोगों के समस्याओं का भी त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया। इधर एसएसपी ने महिला थाना का भी निरीक्षण किया। हालांकि महिला थाना में भी संचिका का अवलोकन किए वहां सब कुछ बेहतर पाया गया। महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि फरार वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी करें।