आज से दरभंगा के राज किला स्थित QUEEN'S RESTAURANT ग्राहक को दे रहा है 20 प्रतिशत की छूट
दरभंगा जो अब सड़क, रेल और वायु यातायात से जुड़ा उत्तरी बिहार का प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र है, जहॉ बाहर के व्यापारियों का आना जाना लगा हुआ रहता है। कुछ दिन पूर्व तक दरभंगा में ठहरने की मेट्रोपोलिटन सीटी वाली व्यवस्था का घोर अभाव था। आपको बताते चले की होटल व्यवसाय के उत्तर बिहार के जनक समझे जाने वाले मुम्बई के होटलों का अपना कार्यानुभव को साथ ले अपने शहर दरभंगा को बालकृष्णा झा ने होटल गंगा रेसिडेन्सी क्लब के साथ पहला पीवीआर सिनेमा हॉल युक्त होटल दिया, कईयो को होटल व्यवसाय सिखा कर आत्मनिर्भर बनाया।
उसी कड़ी में गंगा रेसिडेंसी में हर तरह का लजीज खाने की शुरुआत "क्वीन्स रेस्टोरेंट"की शुरुआत की है। जहॉ आपको देशी, चैनीज, मंगोलियन खाना स्वच्छ शांत शहर के प्रदूषण से दूर राज कैम्पस रामबाग में चालू किया। जहॉ बच्चों के मनोरंजन की उचित व्यवस्था है। यहॉ एक खुशखबरी ये है कि प्रथम दो महीने रेस्टोरेंट में भोजन करने वालों को (मैन कोर्स) के बिल पर 20% की भारी छूट दी गई है।