श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने दी गुड न्यूज, 21 जनवरी से तीर्थ यात्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

IRCTC ने मिथिलांचल के श्रद्धालुओं के लिए स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. तिरुपति बालाजी, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के तीर्थ यात्रियों को सब्सिडी दर पर दर्शन कराए जाएंगे. पढ़े पूरी खबर

श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने दी गुड न्यूज, 21 जनवरी से तीर्थ यात्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

दरभंगा: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक नई पहल की है. आईआरसीटीसी ने स्वदेश दर्शन यात्रा की योजना बनाई है. दरअसल स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन 21 जनवरी 23 को जयनगर से खुलेगी. जो विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराते हुए 31 जनवरी 23 को वापस जयनगर लौटेगी. आईआरसीटीसी अपने स्वदेश दर्शन यात्रा में मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ ही तिरुपति श्री बालाजी दर्शन, कन्याकुमारी (कन्याकुमारी टेंपल, विवेकानंद रॉक) रामेश्वरम (श्री रामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग) को अपनी तीर्थ यात्रा पैकेज में रखा है.

इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने दी है. राजेश कुमार ने बताया कि स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन दिनांक 21 जनवरी को जयनगर से खुलेगी जो कि मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और गया जंक्शन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. यह ट्रेन 10 रात और 11 दिन में अपना सफर तय कर 31 जनवरी को जयनगर वापस लौटेगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्वदेश ट्रेन में यात्रा करने के लिए दो श्रेणी बनाई गई है. प्रथम स्लीपर क्लास से यात्रा और दूसरा थर्ड एसी क्लास से यात्रा की व्यवस्था है.

उन्होंने बताया कि स्लीपर क्लास से यात्रा करने वाले यात्री से 17 हजार 999 प्रति व्यक्ति लिया जाएगा और थर्ड एसी क्लास से यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति से 28 हजार 515 लिया जाएगा. जिसमें श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा. सुबह दोपहर और रात में शाकाहारी भोजन, सुबह शाम चाय के साथ ही प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी दिया जाएगा.