दरभंगा किला गेट चौराहे पर चला नगर निगम का बुलडोजर, 20 से अधिक अतिक्रमणकारियों को सड़क से हटाया, स्थानीय निवासियों और अतिक्रमणकारियों ने किया जमकर हंगामा

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दरभंगा राज किला गेट चौराहे पर प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान चौराहे पर मौजूद 15 के लगभग दुकान को जमींदोज किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा किला गेट चौराहे पर चला नगर निगम का बुलडोजर, 20 से अधिक अतिक्रमणकारियों को सड़क से हटाया, स्थानीय निवासियों और अतिक्रमणकारियों ने किया जमकर हंगामा

दरभंगा:- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दरभंगा राज किला गेट चौराहे पर प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान चौराहे पर मौजूद 15 के लगभग दुकान को जमींदोज किया गया. कार्रवाई के दौरान हंगामा भी हुआ, लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर निगम की कार्रवाई को पूरा कराया. दरअसल दरभंगा के ऐतिहासिक किले के अंदर जाने के दो रास्ते हैं. जिनमें एक उरवाई गेट है, तो दूसरा किला गेट है. लेकिन किला गेट चौराहे पर स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था. जिसके चलते आए दिन चौराहे पर जाम और आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

यही कारण है कि नगर निगम बीते 1 साल से लगातार अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की गुजारिश कर रहा था, लेकिन कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद नगर निगम ने प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया और दोपहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के साथ स्थानीय निवासियों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में लिया और फिर आगे की कार्रवाई शुरू हो सकी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने कुछ ही दुकान को खाली करवाया है और बाकी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

उन लोगों का आरोप है कि जिला प्रसाशन कुछ और दिन का समय देता जिसके चलते आज उनका घर गृहस्थी के सामान का काफी नुकसान हो गया है. दुकान टूटने से वह सड़क पर आ गए हैं. गौरतलब है कि हसन चौक से बस स्टैंड रास्ते पर सड़क मार्ग चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. ऐसे में किला गेट चौराहे पर अतिक्रमण के चलते इस कार्य में परेशानी भी आ रही थी. लिहाजा अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला और उसे मुक्त कराया गया।