रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, निदेशक विशाल गौरव ने बढ़ाया विद्यार्थियों का हौसला
रामबाग स्थित ‘दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल’ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 27 व 28 दिसम्बर को किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एस. एम. झा, (पूर्व कुलपति एल. एन. एम. यू.) ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों की परवरिश केवल अभिभावकों के इच्छाओं और अपेक्षाओं का प्रतिबिंब नहीं होना चाहिए. पढ़े पुरी खबर.......
दरभंगा:- रामबाग स्थित ‘दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल’ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 27 व 28 दिसम्बर को किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एस. एम. झा, (पूर्व कुलपति एल. एन. एम. यू.) ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों की परवरिश केवल अभिभावकों के इच्छाओं और अपेक्षाओं का प्रतिबिंब नहीं होना चाहिए। डॉ. ब्रजमोहन मिश्रा (पूर्व निदेशक डब्ल्यू. आई. टी.) ने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य के लिए खेल-कूद बहुत ही जरूरी है।
ADVERTISEMENT
डॉ. दयानन्द झा (पूर्व- प्राचार्य एम. एल. एस. एम. कॉलेज) ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों तथा अभिभावकों के संयुक्त भूमिका पर जोर दिया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. लाल मोहन झा ने व्यक्तित्व में आत्म विश्वास के लिए खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। निदेशक डॉ. विशाल गौरव ने विद्यार्थी के जीवन में अध्ययन के साथ-साथ खेल-कूद के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शालिनी कुमारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक शिक्षा की उपयोगिता के विषय में बताया।
ADVERTISEMENT
अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 300 से अधिक छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गाँधी हाउस ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल कैप्टन के रूप में अभिषेक कुमार झा तथा सोनाली का चयन किया गया। साथ ही चारों हाउस के कैप्टन के लिए ऋत्विक राज, ख्याती अग्रवाल, तेजस झा, नेहा पाटील, यथार्थ, आस्था रानी, प्रक्षित और सुरुचि को चुना गया। कबड्डी में बालक वर्ग में तानसेन हाउस, बालिका वर्ग में न्यूटन हाउस, टग ऑफ वार बालक और बालिका दोनों वर्गों मे तानसेन हाउस ने बाजी मारी।
अंत में प्राचार्या शालिनी कुमारी ने समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रभारी नीरज कुमार झा, निर्णायकों कृष्ण मुरारी पांडे, अभिनव आनंद और राज कुमार मिश्रा के साथ-साथ पूरे विद्यालय टीम को बधाई दिया।