School open In Darbhanga : आज से खुल गए दरभंगा में स्कूल, 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी क्लास

दरभंगा जिला प्रशासन ने विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया है. जिले में पिछले कुछ दिनों पहले से काफी कोहरे और ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन से स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. जबकि 18 जनवरी से ठंड का असर कम होने के बाद स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. पढे़ं पूरी खबर...

School open In Darbhanga : आज से खुल गए दरभंगा में स्कूल, 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी क्लास

दरभंगा: दरभंगा में ठंड का असर कम होने के बाद दरभंगा जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी डॉ राजीव रौशन के आदेश पर सुबह 10 से 3 बजे तक विद्यालयों संचालित करने के दिशा निर्देश 18 जनवरी से कर दी गई. दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के बाद सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बच्चे सुबह 9:30 बजे तक पहुंच गए थे. वहीं विद्यालय खुलने के बाद स्कूली छात्र और शिक्षक भी काफी उत्साहित नजर आए. दरहसल पूरे बिहार में ठंड और कोहरे के कारण पूरे दरभंगा जिले में बीते 26 दिसंबर से ही दरभंगा जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था.

वहीं ठंड का असर कम होने पर 18 जनवरी से विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने निर्देश में साफ तौर पर लिखा है कि विद्यालयों को सुबह 10 से 3 तक चलाया जा सकता है. ताकि विद्यार्थियों के सेहत पर कोई असर न पडे. इस आदेश के जारी होते ही आज सुबह 9.30 में बच्चे अपने माता-पिता और परिजनों के साथ स्कूल पहुंचने लगे. इस दौरान कुछ स्कूलों के बच्चे ने मिथिला जन जन की आवाज समाचार से खास बातचीत किया और कहा कि इस ठंड के मौसम में भी पढ़ाई जरूरी है.

इधर, स्कूलों में मौजूद शिक्षक और छात्र स्कूल खुलने के बाद काफी उत्साहित नजर आए. वहीं, दरभंगा रामबाग में अवस्थित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के एक निजी स्कूल कि शिक्षिका ने बताया कि स्कूल खुलने का इंतजार शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी था और जैसे ही ठंड का प्रकोप कम हुआ और विद्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए. इस आदेश के जारी होते ही सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चे काफी खुश होकर स्कूल पहुंचते नजर आए.