अनंत सिंह के पेरौल पर रिहा होने के बाद प्रतिपक्ष के नेता का एनडीए पर तंज, हमारी पार्टी में जब थे तब थे अपराधी, जदयू में जाते ही हो गए हैं संत
बिहार के बाहुबली मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल पर बाहर निकले है। उनके बाहर आते ही बिहार की सियासी गलियारों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के बाहर आने के मामले पर एनडीए गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे तब तक वे अपराधी थे। अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए है. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा - बिहार के बाहुबली मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल पर बाहर निकले है। उनके बाहर आते ही बिहार की सियासी गलियारों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के बाहर आने के मामले पर एनडीए गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे तब तक वे अपराधी थे। अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए है।
ADVERTISEMENT
वही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा चुनावी जनसभा के दौरान गोधरा कांड पर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गोधरा कांड में अटल बिहारी वाजपेई जी ने किस पर गुस्सा निकाला था। अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि राजधर्म का पालन करो।
ADVERTISEMENT
वही तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कम से कम प्रधानमंत्री जी हमारी बात नहीं तो, अटल बिहारी वाजपेई जी की बात को मान लो। वही कल प्रधानमंत्री ने राज मैदान से कहा था कि एक-एक वोट मोदी को दो। जिस पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में जाकर बलात्कारी जिसने 3 हजार लोगों का शोषण किया था। वहां भी उनके समर्थन में यही बोले थे।
ADVERTISEMENT
बता दे की राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत सिंह को अपनी पुश्तैनी जमीन जायदात के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है। ऐसे में मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाला मतदान से पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आना बेहद अहम माना जा रहा है। अनंत सिंह मौजूदा वक्त में पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं।