पान, गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान! दरभंगा के इन जगहों पर थूका तो लगेगा जुर्माना, देना पड़ सकता है 500 रूपये तक का आर्थिक दंड
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने कुलपति सचिवालय, स्थापना शाखा, कुलसचिव कार्यालय, वित्तीय परामर्शी कार्यालय, कुलसचिव डिस्पैच कार्यालय, प्राधिकार तथा परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण कर अनेक आवश्यक निर्देश दिए. पढ़े पूरी खबर......
दरभंगा:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने कुलपति सचिवालय, स्थापना शाखा, कुलसचिव कार्यालय, वित्तीय परामर्शी कार्यालय, कुलसचिव डिस्पैच कार्यालय, प्राधिकार तथा परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण कर अनेक आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित, उपकुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान तथा कुलपति के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ आदि शामिल थे।
कुलपति ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि फाइलों को सिलसिलेबार ढंग से व्यवस्थित रूप में रखें, ताकि वे ढूंढने पर तुरंत मिल सकें। फाइलों की प्राथमिकता का भी ध्यान रखें और उनमें स्टीकरों का प्रयोग अवश्य करें। कार्यालय तथा उसके आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सभी जरूरी कागजातों को बंडल बनाकर रैक में रखें, ताकि वे सुरक्षित रह सकें। वहीं कार्य- समाप्ति के उपरांत शाम में अपने कार्यालय को पुनः सुव्यवस्थित कर ही घर जाएं।
कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया कि पान, गुटका या खैनी आदि खाकर कोई भी छात्र या कर्मचारी यहां- वहां नहीं फेंके। इसके लिए लोगों को समझाएं सूचना प्रसारित करें तथा जागरूकता अभियान भी चलाएं। फिर भी यदि कोई ऐसा करते हुए पकड़े जाएं तो 500 रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया जाए। कुलपति ने प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग में जिन सामग्रियों की कमी हो, उनकी सूची बनाकर कुलसचिव कार्यालय में जमा करें, ताकि ससमय उनकी आपूर्ति हो सके।