भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दरभंगा शहर के हसनचौक स्थित राज हाई स्कूल, गेट गिरने से दबकर 5 साल का मासूम माहि की मौत
दरभंगा शहर के हसन चौक मखनाही पोखर स्थित +2 राज स्कूल के मुख्य द्वार का लोहे का गेट गिरने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत मंगलवार की शाम हो गई। पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा शहर के हसन चौक मखनाही पोखर स्थित +2 राज स्कूल के मुख्य द्वार का लोहे का गेट गिरने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत मंगलवार की शाम हो गई। मृतक बच्ची सुनील राम की पुत्री माही कुमारी है। मंगलवार की शाम आसपास के रहने वाले कई बच्चे गेट के पास रोज की तरह खेल रहे थे। इसी बीच एकाएक गेट गिर गया और माही उसमें दब गई। अन्य बच्चा बाल-बाल बच गया। लोगो ने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए।
लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है। लोगो का कहना है कि गेट के क्लेम्पु को जंग खा चुका था। इस कारण गेट गिरा है। स्कूल प्रबंधक रखरखाव पर बिलकुल ध्यान नही देता है। इस कारण यह घटना हुई है। लोगो ने कादिराबाद हसन चौक मार्ग को बांस लगा कर घेर दिया था। इस कारण कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध रहा। लोग बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। लोग स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षको पर लापरवाही बरतने सहित कई गंभीर आरोप लगा रहे थे।
लोग कह रहे थे कि अगर स्कूल संचालन के समय घटना होती तो कई छात्र इस चपेट में आ सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने समझा बुझाकर लोगो को शांत कराया। मुआवजा दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष एचएन सिंह शव को पोस्टमार्टम कराने की परिक्रिया करते आए। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल बना हुआ है।