छात्र को स्कूल में मौजा पहनकर नही जाना पड़ा महंगा, स्कूल प्रशासन ने छात्र की कर दी पिटाई, परिजन ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ थाना में कराई मामला दर्ज

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत धारा 17 पूरी तरह से बच्चों पर शारीरिक दंड पर रोक लगाती है। उसके वावजूद निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित एक निजी स्कूल है। जहां तीसरी कक्षा के एक छात्र को बस इसलिए पिटाई कर दिया कि छात्र जूता के अंदर मौजा पहनकर स्कूल नही आया. पढ़े पूरी खबर....

छात्र को स्कूल में मौजा पहनकर नही जाना पड़ा महंगा, स्कूल प्रशासन ने छात्र की कर दी पिटाई, परिजन ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ थाना में कराई मामला दर्ज

दरभंगा - शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत धारा 17 पूरी तरह से बच्चों पर शारीरिक दंड पर रोक लगाती है। उसके वावजूद निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित एक निजी स्कूल है। जहां तीसरी कक्षा के एक छात्र को बस इसलिए पिटाई कर दिया कि छात्र जूता के अंदर मौजा पहनकर स्कूल नही आया। वही जब इस बात की जानकारी छात्र के परिजन को लगी तो, उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत बहादुरपुर थाना में कर दी। वही आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर अनुशंधान में जुट गई है।

दरअसल, बहादुरपुर 7/2 के जिलापरिषद सुजाता कुमारी के 9 वर्षीय पुत्र प्रियांशु नौट्रडम इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता है। शनिवार को जब वह स्कूल गया तो जूता के अंदर मोजा नही पहना। जिसे देख स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार एवं डायरेक्टर मनोज कुमार ने प्रियांशु की पिटाई कर डाली। जिससे प्रियांशु कुमार के बाएं साइड के गाल फूल गया। जिससे खफा होकर प्रियांशु की मां सुजाता कुमारी ने इसकी लिखित शिकायत थाना में कर दी।

वही सुजाता कुमारी के द्वारा दिए गए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नौट्रडम इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ाई करता है। विद्यालय जाने के क्रम में प्रियांशु ने जूते के अंदर मौजा नही पहना। जिससे खफा होकर स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार एवं डायरेक्टर मनोज कुमार ने पिटाई कर दिया। जिसमें हमारे पुत्र का बाएं साइड का गाल फूल गया। जिसका इलाज करवा रही हूं।

उसके अलावा उन्होंने स्कूल के निदेशक के साथ-साथ शिक्षकों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पुत्र के साथ हमेशा शाररिक दंड स्कूल की ओर से दिया जाता था। जिसके कारण उसके शिक्षा-दीक्षा में भी काफी ज्यादा कठिनाई होने लगी है। वही बहादुरपुर थाना के प्रभारी मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि जिला परिषद सदस्य सुजाता कुमारी के आवेदन पर स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।