मनीष राज, दरभंगा फुटबॉल संघ के संयोजक नियुक्त किये गए
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद इम्तियाज हुसैन ने मनीष राज को दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक के रूप में नियुक्त किया है एवं निर्देशित किया है कि दरभंगा फुटबॉल संघ को आपसी सहयोग एवं समन्वय की भावना के साथ दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के क्रियान्वयन को बढ़ावा देना है जिससे पुनः इस क्षेत्र में फुटबॉल खेल को बढ़ावा मिल सके और एक नई पहचान मिल सके. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा: बिहार फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद इम्तियाज हुसैन ने मनीष राज को दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक के रूप में नियुक्त किया है एवं निर्देशित किया है कि दरभंगा फुटबॉल संघ को आपसी सहयोग एवं समन्वय की भावना के साथ दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के क्रियान्वयन को बढ़ावा देना है जिससे पुनः इस क्षेत्र में फुटबॉल खेल को बढ़ावा मिल सके और एक नई पहचान मिल सके।
ज्ञात हो कि मनीष राज बिहार फुटबॉल संघ के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने सन् 2015 में संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता हेतु बिहार टीम का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया था। मनीष राज वर्तमान में बिहार फुटबॉल संघ के रेफरी के पद पर आसीन है। इसके साथ ही दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के हेड ऑफ रेफरी के पद पर भी है।
फुटबॉल के क्षेत्र में इनके अनुभव और सकारात्मक अभिरुचि को देखते हुए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि वर्तमान समय में मिथिला क्षेत्र के फुटबॉल खेल की दशा और दिशा में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे दरभंगा भी अछूता नहीं रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए कुछ सकारात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता कई दिनों से महसूस की जा रही थी। बहुत सारे पूर्व खिलाड़ियों एवं संघ के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि मनीष राज को दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक का कमान सौंपा जाए ताकि दरभंगा जिला में फुटबॉल खेल पुनः विकास के पथ पर अग्रसर हो और दरभंगा जिला फुटबॉल संघ सक्रिय हो कर सकारात्मक दिशा में कार्यरत हो सके।
इस सकारात्मक परिवर्तन से फुटबॉल प्रेमियों को अब वह मंच मिल पाएगा जिस पर खिलाड़ी न केवल जिला और राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पाएगा। मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि मनीष राज इस दायित्व को भली-भांति निभाएंगे क्योंकि वे एक ऊर्जावान युवा होने के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में रेफरी भी है।
इस मौके पर बिहार के हेड ऑफ रेफरी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जब से मनीष राज बिहार फुटबॉल संघ के रेफरी के पद पर आसीन है तब से फुटबॉल के क्षेत्र में उनका सक्रिय योगदान स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जोकि अत्यंत ही सराहनीय है। दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक बनने पर मैं उनको अग्रिम बधाईयाँ और शुभकामनाएं देता हूं।
इस मौके पर दरभंगा के पूर्व खिलाड़ी अशोक कुमार झा, दिनेश पंडित, सोम कुमार, बैजनाथ कुमार राम, राजू पासवान, महेश पासवान, राहुल कुमार, दानिश अहमद,संतोष कुमार,अखिलेश कुमार,मोहम्मद फैजल इब्राहिम आदि खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीष राज को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। मनीष राज के दरभंगा जिला फुटबॉल संघ का संयोजक बनने पर फुटबॉल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। संयोजक बनने पर मनीष राज ने बिहार फुटबाल संघ के सदस्यों, खिलाड़ियों और शुभचिन्तकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।