दरभंगा में Rotary Darbhanga Midtown के अंतर स्कूल क्विज प्रतियोगिता में Cinderella English School विजेता, दूसरे स्थान पर Madonna English School और तीसरे स्थान पर Darbhanga Public School के छात्रों ने पाई सफलता

दरभंगा के आर बी मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग के सभागार में इनक्विजिटिव अंतर स्कूल क्विज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का आयोजन किया गया जिसमें सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, मैडोना इंग्लिश स्कूल एवं दरभंगा पब्लिक स्कूल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में Rotary Darbhanga Midtown के अंतर स्कूल क्विज प्रतियोगिता  में Cinderella English School विजेता, दूसरे स्थान पर Madonna English School और तीसरे स्थान पर Darbhanga Public School के छात्रों ने पाई सफलता

दरभंगा: आरबी मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग के सभागार में इनक्विजिटिव अंतर स्कूल क्विज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का आयोजन किया गया जिसमें सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, मैडोना इंग्लिश स्कूल एवं दरभंगा पब्लिक स्कूल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल को प्रथम पुरस्कार देते जिला जज विनोद तिवारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र जज विनोद कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्विज प्रतियोगिता बच्चों में एक्यूरेसी और प्रेजेंस ऑफ माइंड विकसित करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि हार या जीत से अधिक इस तरह की प्रतियोगिताएं एक अनुभव का जरिया है जो जीवन पर्यंत काम आती है।

      विनोद तिवारी, उनकी पत्नी और विजेता टीम - सिंड्रेला        इंग्लिश स्कूल

विदित हो कि इस प्रतियोगिता में दरभंगा श हर के 36 स्कूलों ने हिस्सा लिया था जिसमें पहले राउंड के बाद कुल 9 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई थी। पहले तीन टीमों के अलावा फाइनल में जगह बनाने वाले स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, पब्लिक स्कूल बेला, जीसस एंड मैरी अकैडमी, माउंट समर कान्वेंट स्कूल एवं होली मिशन स्कूल शामिल थे।

रोटरी क्लब से क्विज मास्टर की भूमिका में प्रतियोगिता का संचालन कर रहे डॉ प्रवीर सिन्हा ने बताया कि फाइनल में कुल 9 राउंड थे जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, खेलकूद, मनोरंजन एवं समसामयिक घटनाएं जैसे विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न पूछे गए। सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल की शुभी श्रीवास्तव, सौम्या कुमारी और प्रियांशु कुमार की टीम ने सर्वाधिक 105 पॉइंट स्कोर किया। दूसरे स्थान पर रहे मैडोना इंग्लिश स्कूल से आर्यन, उत्सव कुमार और अंकित झा की टीम ने 85 अंक और दरभंगा पब्लिक स्कूल से अनुराग झा, अंशुमन वत्स और सौम्य किरण की टीम ने 75 अंक अर्जित किया।

इसके अलावा बेस्ट क्विज़र का अवार्ड सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल की शुभी श्रीवास्तव को दिया गया। क्लब प्रेसिडेंट डॉक्टर संजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र के अलावा प्रथम तीन स्कूलों के लिए 30 हज़ार, 21 हज़ार और 15 हज़ार रुपये की इनामी राशि भी थी। उन्होंने प्रतियोगिता के प्रायोजक स्कूल कैनवास, एजुकेशन पॉइंट और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। प्रतियोगिता के स्कोरर की भूमिका में अशोक झा और टाइम कीपर की भूमिका में डॉक्टर आशीष शेखर थे।

कार्यक्रम में जूरी मेंबर के रूप में डॉक्टर आरएनपी सिंहा, डॉक्टर बी बी शाही एवं मिथिला विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार थे। मंच उद्घोषक डॉक्टर संजय सिन्हा थे जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशीष शेखर ने किया। इसके अलावा रोटरी मिडटाउन से इनक्विजिटिव चेयरमैन विशाल गौरव, डा० नीरज प्रसाद, अभिषेक सर्राफ़, रजत अग्रवाल, डा० राजेश कुमार, विजय चंगोटिया, डा० संजीव श्रीवास्तव, डा० अनिल सिंह, आदि रहे।