दरभंगा में डब्ल्यूआईटी में नामांकन के लिए पांच सितम्बर तक आखिरी मौका, वेबसाइट से करें आनलाइन आवेदन

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी तथा बायोइनफॉर्मेटिक्स में सत्र 2022-26 तथा लेटरल एंट्री 2022-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरू करने का निर्णय लिया गया।

दरभंगा में डब्ल्यूआईटी में नामांकन के लिए पांच सितम्बर तक आखिरी मौका, वेबसाइट से करें आनलाइन आवेदन

दरभंगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी तथा बायोइनफॉर्मेटिक्स में सत्र 2022-26 तथा लेटरल एंट्री 2022-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरू करने का निर्णय लिया गया।

यह निर्णय एआईसीटीई से मान्यता विस्तार की स्वीकृति मिलने के बाद हुई प्रबंध परिषद की बैठक में लिया गया। संस्थान में पांच अगस्त से पांच सितंबर तक नामांकन के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है।

आवेदन करने की प्रक्रिया तथा ततसंबंधित संपूर्ण जानकारी संस्थान के वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ. बीएस झा ने मंगलवार को दी। डॉ. झा ने विशेष रूप से संस्थान की छात्राओं के लिए उपलब्ध स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कन्या उत्थान योजना के तहत छात्रवृत्ति का प्रावधान होने की जानकारी भी दी।