पर्यावरण संरक्षण को करें अधिक से अधिक पौधरोपण: वीसी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एनएसएस कोषांग की ओर से मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण को करें अधिक से अधिक पौधरोपण: वीसी

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एनएसएस कोषांग की ओर से मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी से अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेने की अपील की। मौके पर विवि स्थापना दिवस के 50वें वर्ष की समाप्ति व 51वें वर्ष के प्रारंभ पर 51वां जयंती पौधा लगाया गया।

कुलपति ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें प्राणवायु देता है तथा हमारे जीवन की रक्षा करता है। धरती की समृद्धि और खुशहाली के लिए अधिकाधिक पेड़ों का होना अनिवार्य है। प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने आम और लीची के पौधे लगाए। विवि के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र नारायण ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।