दरभंगा में नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा, प्रेक्षागृह में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से दरभंगा जिला के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा :- प्रमण्डल आयुक्त दरभंगा मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा, प्रेक्षागृह में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से दरभंगा जिला के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दरभंगा प्रेक्षागृह में उपस्थित आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन, अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी, दरभंगा नगर निगम के महापौर श्रीमती अंजुम आरा, नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप मेयर श्रीमती नाजिया हसन, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता झा , संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय निदेशक (शिक्षा), दरभंगा ब्रजनंदन सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा के कर-कमलों से लगभग 100 नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया तथा शेष नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग, दरभंगा द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
Advertisement
पटना के गाँधी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा सीधा प्रसारण किया गया। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है आज 1 लाख 20 हजार 332 शिक्षको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम गांधी मैदान के साथ-साथ सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित है।
उन्होंने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों के ऊपर 2.25 करोड़ छात्र छात्राओं को शिक्षित करने की जिम्मेवारी है और उन्हें आशा है कि इस कार्य को हुए कुशलतापूर्वक निभाएंगे उन्होंने कहा कि 70545 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 26029 माध्यमिक शिक्षक एवं 23720 प्राथमिक शिक्षकों को कुल 1 लाख 20 हजार 332 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। इनमें 88% बिहार के एवं 12% अन्य प्रदेश के शिक्षक शामिल हैं। उन्होंने शिक्षकों के शेष रिक्त पदों को आगामी दो महीने में भरने की कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग के मंत्री व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिए।
Advertisement
इस दौरान दरभंगा, प्रेक्षागृह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, बिहार व उप मुख्यमंत्री के भाषण पर तालियाँ बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर आयुक्त मनीष कुमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं भावी पीढ़ी को अच्छी तरह शिक्षित करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी राजीव रोशन द्वारा भी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान करते हुए अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के 8234 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।