दरभंगा में डाक्टर दंपती के घर व प्रतिष्ठानों पर आयकर का छापा,झंझारपुर स्थित पैतृक निवास स्थान पर भी पहुंची आयकर की टीम
दरभंगा के मशहूर डाक्टर दंपती डा. मृदुल शुक्ला और पत्नी डा. गुंजन शुक्ला के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग छापामारी हुई। आयकर विभाग की टीम ने दंपती के हॉस्पिटल, रिसोर्ट, घर के अलावा झंझारपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की गई. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा:- दरभंगा के मशहूर डाक्टर दंपती डा. मृदुल शुक्ला और पत्नी डा. गुंजन शुक्ला के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग छापामारी हुई। आयकर विभाग की टीम ने दंपती के हॉस्पिटल, रिसोर्ट, घर के अलावा झंझारपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की गई। छापामारी शाम तक जारी रहने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के दिग्घी मुहल्ला स्थित आइबी स्मृति आरोग्य सदन हॉस्पिटल, दालान रिसोर्ट के अलावा आयकर विभाग की एक टीम झंझारपुर स्थित दंपती के पैतृक आवास पर भी पहुंची।
दरभंगा में 12 गाड़ियां और उनके पैतृक आवास पर तीन गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम सुवह 9 बजे एक साथ पहुंची। बताया जा रहा है कि, दरभंगा में छापेमारी कर रही टीम में दो दर्जन से अधिक अधिकारी हैं। इस दौरान किसी को भी बाहर-अंदर जाने की इजाजत नहीं है। यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। आस-पास के कई व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान को निर्धारण समय से काफी विलंब से खोले।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठान के संचालक के द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल किया जा रहा है, उससे अधिक की संपत्ति का कारोबार चल रहा है। इसके माध्यम से कर चोरी की आशंका को देखते हुए पटना आयकर की टीम ने सर्वे के लिए एक साथ धावा बोला है।