स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में आयुक्त मनीष कुमार ने किया झंडोत्तोलन

77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया. पढ़ें पूरी खबर.....

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में आयुक्त मनीष कुमार ने किया झंडोत्तोलन

दरभंगा :- 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर प्रा.अ.नि. (परिचारी) प्रिया राज, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा परेड का समादेशन किया गया तथा द्वितीय समादेशन प्रा.अ.नि. (परिचारी) स्वाति चौधरी, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया गया।

वहीं रामनन्दन मिश्र राजकीय प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय के संगीत शिक्षिका व छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। परेड में बी.एम.पी, डी.ए.पी (पुरूष/महिला), गृह रक्षा वाहिनी, फायर ब्रिगेड, एन.सी.सी. (सीनियर/ जूनियर एवं जूनियर बालिका) एवं स्कॉट गाईड के एक-एक प्लाटून शामिल हुए, जिनके द्वारा क्रमशः नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन, पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा ललन मोहन प्रसाद एवं आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार को बारी बारी से सम्मान गार्ड दिया गया।

तत्पश्चात् आयुक्त महोदय द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण गया। निरीक्षणोपरान्त आयुक्त महोदय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर बेनीपुर के माननीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, नगर आयुक्त कुमार गौरव, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्री, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अपर समाहर्त्ता (लो0शि0नि0) अनिल कुमार, सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार एवं स्वतंत्रता सेनानी जगदीश साह एवं जय नारायण गुप्ता मंच पर उपस्थित थे।

आयुक्त महोदय ने जिलावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, माननीय जन प्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, दरभंगा जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाईयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों। सर्वप्रथम मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। साथ ही आप सभी को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ।   इस पावन अवसर पर हम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं उन सभी वीर सपूतों का शत्-शत् नमन करते हैं, जिनकी कुर्बानी ने हमें स्वतंत्रता दिलायी। स्वतंत्रता संग्राम में मिथिलावासियों का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है।   इस अवसर पर हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दरभंगा जिले में शत-प्रतिशत सरजमीं पर उतारा जा रहा है।

मनरेगा के अन्तर्गत लगभग 45 लाख मानव कार्य दिवस सृजित किए गए। वहीं आवास योजना के अन्तर्गत लगभग 02.12 लाख परिवारों को पक्का मकान मुहैय्या करवाया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार योजना अन्तर्गत अब डब्लू.पी.यू. का निर्माण सभी पंचयतों में करवाया जा रहा है। जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सतही जल क्षेत्र को बढ़ाया जा रहा है तथा भू-गर्भ जल को रिचार्ज करने हेतु कई प्रयास किये जा रहे हैं। दरभंगा जिला में मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-1 एवं पार्ट - 2 के अन्तर्गत सभी 14 योजनाओं पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेजयल, शौचालय, नाली-गली, प्रकाश की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत जिले के सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर 10 एवं सभी वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट चरणवार लगवाये जा रहें है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार छात्र-छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, छात्र/छात्राओं को साईकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति तथा पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है।

शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या शुन्य करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में जिले को प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. में लगातार मरीजों की सुविधा में वृद्धि की जा रही है। इसके साथ ही डी.एम.सी.एच. में 3115 करोड़ की लागत से 2,500 बेड का विस्तार किया जा रहा है, जो दरभंगा सहित पूर्वांचल के लिए एक वरदान सिद्ध होगा।   दरभंगा के लगभग साढ़े आठ लाख राशन कार्डधारियों को सरकारी दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 4 एकड़ भूमि में 164 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तथा अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित भव्य तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय आमलोगों के लिए खुल गया है।

दरभंगा एयरपोर्ट को पूर्ण सुविधायुक्त बनाने के लिए वांछित जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है। रामनगर आई.टी.आई. के निकट निर्माणाधीन आई.टी. पार्क शीघ्र ही आमलोगों के लिए खुल जाएगा। पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले में अनेक बड़ी सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जारी है। कमला नदी के दोनों तटबंध सहित 136 किलोमीटर में बाँध सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सड़क निर्माण कराया जा रहा है। कुल - 240 किलोमीटर में तटबंध ऊँचीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य करवा कर बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है।

कृषकों को पटवन हेतु डीजल अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही वांछित मात्रा में निर्धारित दर पर उर्वरक मुहैय्या कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ही स्थाई पेयजल सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वुडको द्वारा 130 करोड़ की लागत से 24 माह में कार्य करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी क्षेत्र के जल-जमाव की समस्या के स्थाई निदान के लिए लम्बी दूरी के कई बड़े-बड़े नाला का निर्माण कार्य जारी है। इस अवसर पर यह कहते हुए भी मुझे प्रसन्नता हो रही है कि दरभंगा का विशिष्ट उत्पाद ‘‘माखाना’’ को जी.आई. टैग मिल जाने से इसे अर्तराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिल गई है, जिससे ‘‘माखाना’’ के उत्पादन एवं व्यापार में आशातीत वृद्धि हो रही है।

जिले में कर्पूरी छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, बहुउद्देशीय भवन, बालिका छात्रावास सहित अनेक बड़े संस्थानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के लिए कुल - 6 राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संचालित हैं। अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें आवासन, भोजन, वस्त्र, पठन-पाठन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास येजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति कौशल योजना, बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना एवं बिहार राज्य वक्फ विकास योजना चलायी जा रही है। 4.21 लाख वृद्ध, बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। 7,250 परिवारों को कबीर अंत्येष्ठि, 151 लाभुकों को राष्ट्रीय परिवार लाभ, 79 लाभुकों को मुख्यमंत्री परिवार लाभ, 76 नवविवाहित जोड़ों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान, 39 दिव्यांग जोड़ों को मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान, 531 लाभुकों को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना से लाभान्वित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत कन्या लाभुकों को जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक लाभान्वित किया गया है। समाज सुधार एवं मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत लोगों में निरंतर बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं मद्यनिषेध के प्रति जागरूकता की जा रही है। ताड़ी व शराब के कारोबार से जुड़े 1,563 परिवारों को सतत् जीविकोपार्जन का लाभ दिया गया है।   जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना चलायी जा रही है।

आज इस पुनीत अवसर पर हम समाज के सभी लोगों का आवाह्न करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम मिलजुल कर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर स्वास्थ्य एवं समृद्ध देश का निर्माण करने में अपना योगदान देंगे। जय हिंद-जय भारत। इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा स्वतंत्रता सेनानी जगदीश साह को पाग, चादर एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र ने स्वतंत्रता सेनानी जय नारायण गुप्ता को पाग, चादर एवं पौधा देकर सम्मानित किया।

तदोपरान्त प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने वाले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, तारडीह कुमार शैलेन्द्र के प्रतिनिधि भास्कर रंजन को आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुँचाने में मदद करने वाले अच्छे मददगार रामाश्रय चौधरी को 10 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र आयुक्त महोदय के कर-कमलों से प्रदान किया गया। मुल्यांकन मैट्रिक के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुसारी तुर्की, बहेड़ी के शिक्षक, महेश यादव को पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा ललन मोहन प्रसाद द्वारा प्रशिस्त पत्र प्रदान किया गया तथा मध्य विद्यालय, पोखराम उत्तरी, बिरौल के शिक्षिका प्रतिभा कुमारी को बेनीपुर के माननीय विधायक विनय कुमार चौधरी द्वारा प्रशिस्त पत्र प्रदान किया गया।

इसके साथ ही परेड में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटून नम्बर - 05 के परेड कमाण्डर को जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटून नम्बर - 04 के परेड कमाण्डर को वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार द्वारा एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटून नम्बर - 02 के परेड कमाण्डर को आयुक्त महोदय, जिलाधिकारी महोदय, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।