आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा के सभी जिले में प्रशासनिक तैयारी जारी
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने एवं अपात्र मतदाताओं का नाम विलोपित करने का कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर......
बेनीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने एवं अपात्र मतदाताओं का नाम विलोपित करने का कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है। जबकि मतदान केंद्र के प्रारुप की सूची प्रकाशन का अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Advertisement
जिसके लिए आज अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में 80 बेनीपुर एवं 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्षों के साथ विस्तृत विचार वमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने की। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुदीप शंकर झा ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से क्रमश: मतदान केंद्रों के संबंध में सुझाव आमंत्रित किया। जिसके संबंध में 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा ने मतदान केंद्र संख्या 176 के लगभग 250 मतदाताओं को 5 से 6 किलोमीटर दूरी तय कर मतदान करने जाना पड़ता है।
Advertisement
इसलिए उन्हें निकटतम मतदान केंद्र में जोड़ने की मांग रखी। वहीं रघुनंदन पुर के मतदान केंद्र संख्या 152,153 को आईटीआई भवन में शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा गया। 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी एवं बिरौल प्रखंड के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अगले एक-दो दिन में लिखित रूप में विस्तृत सूची प्रस्तुत करने का समय की मांग की। वहीं 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के तारडीह प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 49 सोनपुर विद्यालय से मतदान केंद्र को हटाकर पैक्स भवन में स्थापित करने की मांग की गई। मतदान केंद्र संख्या 86 एवं 87 को इजरहटा से हटाकर महथी टोला में शिफ्ट करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर अलीनगर प्रखंड के हरसिंहपुर मदरसा से मतदान केंद्र संख्या 139 एवं 140 को हटाकर प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया।
Advertisement
दूसरी ओर घनश्यामपुर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 252, 253 एवं 229 को मदरसा पूर्वी एवं पश्चिमी दोहता से हटाकर सरकार पंचायत भवन में बेला पोहद्दी में शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया। इधर इस संबंध में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने बताया कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से सुझाव ले लिए गए हैं, जिसे जिला निवार्ची पदाधिकारी को प्रतिवेदित की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रारूप का प्रकाशन करने की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा और 5 जनवरी 24 को मतदाता सूची सहित मतदान केदो का प्रारूप का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर भूमि सुधार समाहर्ता आनंद उत्सव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुदीप शंकर झा सहित दोनों विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।