नौकरी के नाम पर नेपाली युवक को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का दरभंगा पुलिस ने किया भंडाफोड़, धंधे में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पूछताछ

बिहार के दरभंगा जिला में नौकरी के नाम पर मासूम युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनका शोषण करने का एक अंतरराष्ट्रीय सनसनी खेज मामला सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर....

नौकरी के नाम पर नेपाली युवक को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का दरभंगा पुलिस ने किया भंडाफोड़, धंधे में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पूछताछ

दरभंगा - बिहार के दरभंगा जिला में नौकरी के नाम पर मासूम युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनका शोषण करने का एक अंतरराष्ट्रीय सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमे नेपाल के युवकों को नौकरी और उज्जवल भविष्य का सपना दिखाकर दरभंगा बुलाया गया और उनका सर्टिफिकेट रखकर ट्रेनिंग और प्रोडक्ट व एग्रीमेंट के नाम पर रुपए की मांग की जाने लगी। साथ ही रुपए नही देने वाले और काम पसंद नही आने पर रुपए की वापसी की मांग करने वाले युवकों को बंधक भी बना लिया गया। वही जब इस बात की शिकायत नेपाली युवक के द्वारा थाना में किया गया। तब पुलिस हरकत में आई और त्वरित करवाई करते हुए कंपनी के 5 लोगो को गिरफ्तार कर लगभग तीन दर्जन युवकों को रेस्क्यु कर आजाद कराया गया।

                               Advertisement

उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नेपाल के रूपेश कुमार पिता उपेन्द्र साह सा० हंसपुर नगर पालिका, वार्ड-5 मोरहा (धनुषा नेपाल) थाना औरही जिला- धनुषा नेपाल द्वारा मब्बी ओपी मे एक आवेदन देकर दीपक सिंह पिता शिशुपाल सिंह ग्राम नीलबड़,थाना नीलबड़ जिला भोपाल राज्य मध्यप्रदेश एवं इनके गिरोह के पाँच अन्य नामित तथा उनके अन्य सहयोगियों के विरूध यह आरोप लगया गया कि ये लोग नौकरी दिलाने के नाम पर नेपाल के काफी युवकों से 80 हजार रुपये लिये है। तथा नेपाल के अन्य युवकों को बुलाने और रूपया कि माँग कर रहे है। उनकी बात नहीं मानने वाले युवकों को दो से ढाई माह से बंधक बना कर रखे हुये है। तथा उनके स्कूल के सर्टिफिकेट के मुल कागजात को भी जप्त कर लिए है।

                              Advertisement

वही अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर हमारे नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कारावाई की गई। जिसमें 5 नामजत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई तथा करीब तीन दर्जन नेपाली युवकों को रेस्क्यु कर बंधक मुक्त कराया गया। वही उन्होंने कहा कि मौके से तीन बाइक, तीन लैपटॉप, 9 मोबाईल, 15 टी०बी, एक स्वैप मशीन, कपड़ा, 100 दस्तावेज, 8 युवक की सर्टिफिकेट, 70 पीस नेपाली युवक की नागरिकता की छायाप्रति के साथ ही 70 हजार रुपया नगद की बरामदगी की गई। उक्त सभी कारवाई एक कम्पनी Entrepreneur fashion India markting private limited के नाम से की जा रही थी।

                               Advertisement

गिरफ्तार हुए आरोपी में:  कुलजिंदर सिंह ग्राम बाल, थाना- धरिवाल, जिला - गुरुदासपुर (पंजाब), दीपक सिंह सा० -नीलबड़, थाना- नीलबड, जिला- भोपाल (मध्य प्रदेश), मुकेश पासवान ग्राम- करजनहा, जिला- सिरहा (नेपाल), अनिल कुमार शर्मा ग्राम पिपरा, वार्ड नं0 - 10. मिरच्या, थाना मिरचैया जिला सिरहा (नेपाल), रमण कुo साह ग्राम- मिरच्या, वार्ड न0-6 थाना मिरच्या जिला सिरहा (नेपाल) के रहने वाले है।