दरभंगा: वाणिज्यकर विभाग द्वारा अजन्ता बूट हाउस में छापेमारी, SGST कैश का नहीं कर रहे थे भुगतान
बिहार सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त-सह-सचिव के निर्देशानुसार लालबाग मुहल्ला स्थित अजन्ता बूट हाउस के विरूद्ध वाणिज्य कर विभाग, दरभंगा अंचल, दरभंगा एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के पदाधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण/जांच की कारवाई की गई। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। बिहार सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त-सह-सचिव के निर्देशानुसार लालबाग मुहल्ला स्थित अजन्ता बूट हाउस के विरूद्ध वाणिज्य कर विभाग, दरभंगा अंचल, दरभंगा एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के पदाधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण/जांच की कारवाई की गई। उक्त व्यवसायी द्वारा कई महीने से 100 प्रतिशत आईटीसी का उपभोग किया जा रहा था, परन्तु एसजीएसटी कैश का भुगतान नहीं किया जा रहा है। व्यवसायी को कई बार कर भुगतान करने हेतु विभाग द्वारा सम्पर्क कर सूचना दी गयी, परन्तु व्यवसायी द्वारा भुगतान नहीं किया गया। फलत: व्यवसायी के विरूद्ध विभाग को कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ा। निरीक्षण के क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी है, जिसमें लाखों रुपए की कर चोरी की संभावना है। अभी तक चार अनाधिकृत गोदामों का पता चला है, जिसकी जांच जारी है।
निरीक्षण दल में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों में विवेक कुमार, कुशेश्वर राउत, संजय कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, सरिता कुमारी शामिल हैं। इनके समक्ष व्यवसायी द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों एवं गोदामों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। कर चोरी करने वालें के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग की पैनी नजर है, आने वाले दिनों में भी ऐसे व्यवसायियों के विरूद्ध सख्त विभागीय कारवाई की जाएगी। उपरोक्त जानकारी राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल, दरभंगा द्वारा साझा की गयी।