दरभंगा के गंडक छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को 3 दिनों के भीतर छात्रावास खाली करने का आदेश
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति द्वारा गठित 5 सदस्यीय समिति ने भौतिक निरीक्षण के क्रम में गंडक छात्रावास में अनधिकृत रूप से रह रहे 10 छात्रों को चिह्नित किया है, जिनमें पीएचडी शोधार्थियों एवं अन्य छात्रों के नाम शामिल हैं. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति द्वारा गठित 5 सदस्यीय समिति ने भौतिक निरीक्षण के क्रम में गंडक छात्रावास में अनधिकृत रूप से रह रहे 10 छात्रों को चिह्नित किया है, जिनमें पीएचडी शोधार्थियों एवं अन्य छात्रों के नाम शामिल हैं।
अवैध रूप से रह रहे इन छात्रों को सूचित किया गया है कि वे 3 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से छात्रावास खाली कर दें, अन्यथा ऐसे छात्रों के के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उनके पंजीयन एवं अन्य डिग्रियों को निरस्त करने हेतु संबंधित विभागध्यक्षों को सूचित किया जाएगा, जिसके लिए छात्र स्वयं ही उत्तरदायी होंगे।
जांच समिति के संयोजक डा आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन यह अपेक्षा नहीं की थी कि ऐसे उच्चतर शिक्षा का अध्ययन कर रहे एवं अनुसंधान कर रहे छात्र अनधिकृत रूप से छात्रावास में रहेंगे।