6th क्लास का छात्र अंकुर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता: छुट्‌टी के बाद घर नहीं लौटा, गार्ड बोला- उजला जूता के बदले काला जूता पहनकर आ गया था स्कूल, उसे घर वापस भेज दिया गया.......परिवार की हालत खराब…पढ़ें...पुलिस ने क्या दावा किया

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मोहल्ले में अवस्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान निकले छात्र के लापता हो जाने को लेकर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। बताया जाता है कि 29 जून की सुबह छठा कक्षा का छात्र 11 वर्षीय अंकुर कुमार रोज की तरह स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल गया लेकिन सफेद जूता के बदले काला जूता पहन कर चला गया था। स्कूल के गेट पर पहुंचने के बाद काट दें उसे वापस घर जाने को कहा लेकिन वह घर वापस नहीं आया चार दिन बीत जाने के बावजूद अंकू घर वापस नहीं आया है. पढ़े पूरी खबर..........

6th क्लास का छात्र अंकुर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता: छुट्‌टी के बाद घर नहीं लौटा, गार्ड बोला- उजला जूता के बदले काला जूता पहनकर आ गया था स्कूल, उसे घर वापस भेज दिया गया.......परिवार की हालत खराब…पढ़ें...पुलिस ने क्या दावा किया
6th क्लास का छात्र अंकुर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता: छुट्‌टी के बाद घर नहीं लौटा, गार्ड बोला- उजला जूता के बदले काला जूता पहनकर आ गया था स्कूल, उसे घर वापस भेज दिया गया.......परिवार की हालत खराब…पढ़ें...पुलिस ने क्या दावा किया; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मोहल्ले में अवस्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान निकले छात्र के लापता हो जाने को लेकर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। बताया जाता है कि 29 जून की सुबह छठा कक्षा का छात्र 11 वर्षीय अंकुर कुमार रोज की तरह स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल गया लेकिन सफेद जूता के बदले काला जूता पहन कर चला गया था। स्कूल के गेट पर पहुंचने के बाद काट दें उसे वापस घर जाने को कहा लेकिन वह घर वापस नहीं आया चार दिन बीत जाने के बावजूद अंकू घर वापस नहीं आया है।

                              ADVERTISEMENT

परिजनों ने उसे काफी खोजबीन किया लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले को लेकर विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिया है बच्चों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई गई है। पिछले चार दिनों से परिजन अपने स्तर से बच्चे की तालाश कर रहे हैं, काफी परेशान हो चुके हैं, लेकिन बच्चा का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि छात्र मधुबनी जिला के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के विक्रम राही गांव के रहने वाले उमाशंकर यादव का पुत्र अंकूर कुमार अपने बड़े भाई के साथ लक्ष्मी सागर मोहल्ला के जेपी चौक पर किराया के मकान में रहता है, जहां दोनों भाई पढ़ाई करते हैं। लापता होने के बाद उनके बड़े भाई स्कूल प्रशासन से मिलकर सीसी टीवी फुटेज की जांच कर स्कूल के गार्ड से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उजला जूता के बदले काला जूता पहनकर आ गया था उसे घर वापस भेज दिए थे।

                                ADVERTISEMENT

विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बच्चा निजी स्कूल से घर जाने के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। लापता बच्चों के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर ली गई है। मामले को लेकर जगह-जगह सीसी कैमरा जा रहा है। शीघ्र ही बच्चे को शोकुशल बरामद कर लिया जाएगा।