दरभंगा: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की तैयारी का लिया जायजा
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी मंगलवार को कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कुशेश्वरस्थान पहुंचे और सबसे पहले कुशेश्वरनाथ महादेव को पूजा-अर्चना कर जिला में अमन-चैन और सुख समृद्धि का दुआ मांगी. पढ़े पूरी खबर......
कुशेश्वरस्थान। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी मंगलवार को कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कुशेश्वरस्थान पहुंचे और सबसे पहले कुशेश्वरनाथ महादेव को पूजा-अर्चना कर जिला में अमन-चैन और सुख समृद्धि का दुआ मांगी। मंदिर के पंडा ने विधिवत उन्हें पूजा-अर्चना कराया।
ADVERTISEMENT
तत्पश्चात उन्होंने डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी एवं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबू कांत झा से महाशिवरात्रि मेला में न्यास समिति एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारी की जानकारी ली। डीएसपी श्री चौधरी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सतीघाट में बड़े वाहनों का पड़ाव, दर्शनीय में छोटे चार चक्का और थ्री व्हीलर को तथा उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के मैदान में बाइक स्टैंड बनाने की जानकारी दिया।
एसएसपी शिव गंगा घाट, धोबलिया पूल, बस स्टैंड, खगड़िया धर्मशाला, गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में बन रहे घुमावदार बेरिकेडिंग के साथ-साथ पूरे बाजार का भ्रमण कर बाजार के भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया और मेला में किसी तरह का व्ययाधान न हो इसके लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अभिकर्ता के मुंशी को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया। कुछ देर थाना अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में रुकने के बाद दरभंगा के लिए निकल पड़े। मौके पर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, थाना में प्रतिनियुक्त कई पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।