मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 जून के संभावित दौरा को लेकर DM ने किया सभा स्थल का निरीक्षण, दरभंगा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री कमला बलान तटबंध का करेगे निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे की खबर आते ही, उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित जिला के तमाम आला अधिकारी संभावित स्थल का निरीक्षण कर आगमन संबंधित कई दिशा निर्देश दिए. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे की खबर आते ही, उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित जिला के तमाम आला अधिकारी संभावित स्थल का निरीक्षण कर आगमन संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभावित दौरा 20 जून को है। दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री कमला बलान तटबंध का निरीक्षण करेंगे। तथा बिरौल के कोठराम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिरौल अनुमंडल अन्तर्गत कोठराम हाई स्कूल के जीवछ मैदान में 20 जून कोआ रहे है। जिसकी तैयारी का निरीक्षण जिलाधिकारी राजीव रौशन की अगुवाई में की गई। निरीक्षण के क्रम में हेलीपैड, सभा स्थल, सौंदर्यकरण, मंच निर्माण, हेलीपैड से सभा स्थल पहुंचने के लिए पथ आदि मुआयना किया। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन कार्यक्रम में अब कम समय बचा है। इसलिए इसे 48 घंटे के अंदर पूरा करने का काम करे।
बताते चले कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। दरभंगा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमला बलान तटबंध पर सड़क सह तटबंध के दूसरे फेज के कार्य की समीक्षा तथा शिलान्याश करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले सभा स्थल पर सभा को सम्बोधित करेंगें। जिसके बाद कार्य योजना का निरीक्षण करते हुए, बेगूसराय के सिमरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा साथ रहेंगे।