दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को मिला (ICSE) से कक्षा 10वीं तक की मान्यता, विद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्रोओं में दौड़ी खुशी की लहर

रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) दिल्ली से 10वीं कक्षा तक के पठन-पाठन के लिए मान्यता प्रदान किया गया। यह जानकर बच्चों, अविभावको एवं शिक्षकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ज्ञात हो कि विद्यालय प्रबंधन के दुसरे स्कूल दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल को पहले से कक्षा 12वीं तक सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त है. पढ़े पूरी खबर.....

दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को मिला (ICSE) से कक्षा 10वीं तक की मान्यता, विद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्रोओं में दौड़ी खुशी की लहर

दरभंगा: रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) दिल्ली से 10वीं कक्षा तक के पठन-पाठन के लिए मान्यता प्रदान किया गया। यह जानकर बच्चों, अविभावको एवं शिक्षकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ज्ञात हो कि विद्यालय प्रबंधन के दुसरे स्कूल दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल को पहले से कक्षा 12वीं तक सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त है।

अब दरभंगा व आसपास के छात्र-छात्राओं को आई.सी.एस.ई आधारित कक्षा 10वीं तक इतिहास, नागरिक, शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी विषय की पढ़ाई दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल में संभव हो पायेगा। विदित हो कि इस बोर्ड से एफ़िलिएशन प्राप्त करने वाला यह जिले का दूसरा और राज्य का 54 वाँ स्कूल बन गया है । यह दरभंगा के लिए गौरव की बात है। आपको बताते चलें की विद्यालय प्रबंधन को 8वीं तक की क्लासेज की अनुमति पहले से ही प्राप्त थी. इस संबंधन के बाद विद्यालय कटहलवाड़ी स्थित मैडोना इंग्लिश स्कूल के बाद ज़िलें का दूसरा स्कूल बन गया है. और अब ICSE से 9वीं और 10वीं की मान्यता प्राप्त हो गयी है . नया सत्र के लिए 9वीं और 10वीं के पठन- पाठन प्रारंभ करने के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

विद्यालय पिछले 30 वर्षों से बच्चों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर दरभंगा में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में पहचान बनाने में कामयाबी मिलेगी। दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर मीडिया को संबोधित कर कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय एवं संस्था से जुड़े कर्मियों , शिक्षकों, अभिभावकों, बच्चों, वाहनचालकों एवं मीडिया बंधुओं को उनके समर्पण, सेवाभाव तथा विद्यालय के प्रति उनके अटूट लगाव एवं सहयोग के लिए ह्रदय से धन्यवाद व बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि हमारी नहीं बल्कि विद्यालय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े लोगों एवं सभी दरभंगावासियों की है। इस सुखद अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति शालीनी कुमारी ने भी सभी विद्यालय कर्मियों, अभिभावकों एवं बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।