बिग ब्रेकिंग: दरभंगा के कमला नदी में पलटी नाव, 5 की मौत: 3 बच्चे और 2 महिला की गई जान, नाव पर 13 लोग सवार थे

दरभंगा में नाव हादसा की खबर सामने आई है. कमला नदी मेंनाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिला समेच तीन बच्चे शामिल हैं. घटना जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत की है. झाझरा और गढेहपूरा के बिच शाहपुर चौर में नाव पलट गई. पढ़ें पूरी खबर......

बिग ब्रेकिंग: दरभंगा के कमला नदी में पलटी नाव, 5 की मौत: 3 बच्चे और 2 महिला की गई जान, नाव पर 13 लोग सवार थे

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में नाव हादसा की खबर सामने आई है. कमला नदी मेंनाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिला समेच तीन बच्चे शामिल हैं. घटना जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत की है. झाझरा और गढेहपूरा के बिच शाहपुर चौर में नाव पलट गई. हादसा की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया है. सूचना पर पहुंचे कुशेश्वरस्थान BDO किशोर कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बीडीओ ने इस घटना को लेकर परिजनों को सरकारी सहायता देने की बात कही है.

                                 Advertisement

4 बजे शाम की घटनाः मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की शाम 4 बजे की बताई जा रही है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गढेहपूरा के चौर में कमला नदी और जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब 10 से ज्यादा लोग नाव पर सवार होकर झझरा हाट जा रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी के कारण अचानक नाव पलट गई, जिससे नाव सवार लोग डूब गए.

                                Advertisement

कई लोगों को बचायाः घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने आनन-फानन में पानी में डूबे महिलाओं और बच्चों को निकालना शुरू किया, लेकिन डूबने के कारण दो महिला और तीन बच्चें की मौत हो गई. अन्य सभी लोगों को बचा लिया गया है. दो महिलाओं को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों की पहचान जगतरणी देवी (55), पुलपरी देवी (60), सोनाली कुमारी (13), कल्पना कुमारी (12) व सोनिया कुमारी (11) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.