दरभंगा में बिना हेलमेट ड्राइव करने वाले हो जाए सावधान, ट्रैफिक पुलिस नहीं अब कैमरा काटेगा चालान
बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों पर दरभंगा पुलिस ने महानगरों की तरह कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटना शुरू कर दिया है. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों पर दरभंगा पुलिस ने महानगरों की तरह कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटना शुरू कर दिया है। वाहन चालक को पता भी नहीं चलेगा और उनका चालान कट जाएगा। कटी हुई चालान की प्रति उनके मोबाइल और घर के पते पर पहुंच जाएगी।
चालान की राशि 90 दिनों के अंदर वाहन स्वामी को डीटीओ के यहां जमा करानी होगी। अगर 90 दिनों के अंदर काटी गई चालान जमा नहीं की जाती है, तो उनके खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया जाएगा। ट्रैफिक थानाध्यक्ष नीलमणि रंजन ने बताया कि बुधवार को अल्लपट्टी एवं कर्पूरी चौक पर ई-चालान हैंड कैमरा से फाइन काटा गया है। जल्द हीं शहर के कई चौक पर कैमरा लग जाएगा, जिससे नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का स्वत: चालान कट जाएगा। लोग अब इसमें किसी तरह का गलत आरोप भी नहीं लगा पाएंगे।
ट्रैफिक थानाध्यक्ष नीलमणि रंजन, फोटो: मिथिला जन- जन की आवाज
बता देंगे पूर्व के ट्रैफिक डीएसपी बृजु पासवान के द्वारा वाहनों को चलाने के लिए वाहन पास निर्गत किया गया था। जिन्हें वाहन पास दिया गया है उनके द्वारा वन वे नियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे आम नागरिकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।