दरभंगा में मकर संक्रांति पर बच्चों की पहली पसंद बनी पतंग, जमकर हो रही है पतंग की खरीदारी

दरभंगा में मकर संक्रांति के अवसर पर बाजारों में पतंग की डिमांड बढ़ गई है. रंग बिरंगी पतंग से सजी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. बच्चों में पतंग के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए अभिभावक काफी खुश हैं. पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा में मकर संक्रांति पर बच्चों की पहली पसंद बनी पतंग, जमकर हो रही है पतंग की खरीदारी

दरभंगा: देश भर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का रिवाज है. इस त्योहार के मौके पर बाजारों में जहां तिल, गुड़, और तिलकुट की भरमार नजर आती है. वहीं दूसरी ओर रंग बिरंगी पतंग भी दुकानों पर सजी नजर आती है. दरभंगा की बात करें तो पतंगों की दुकान पर एक से एक पतंग ग्राहकों की मांग पर बाजार में उतारे गए है. जिसे लोग खरीद भी रहे हैं.

दरभंगा के सुभाष चौक, दरभंगा टावर स्थित पतंग दुकान के मालिक बताते हैं कि दरभंगा में पतंग का क्रेज धीरे-धीरे खत्म हो रहा था. बच्चे मोबाइल और डिजिटल संसाधनों से खुद को मनोरंजन कर रहे हैं जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास अच्छे से नहीं हो पा रहा है. लेकिन आज की तारीख की बात करें तो अब अभिभावक भी चाहते हैं कि उनके बच्चे पतंग के साथ खेलें जिससे उनका पूर्ण विकास हो सके. यही कारण है कि दरभंगा में पतंगों की बिक्री बढ़ी है.