अरुणाचल प्रदेश से भूसा लदे ट्रक में छुपा कर लाई जा रही शराब को पुलिस ने किया जप्त, 6 हजार लीटर शराब के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार
दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और हायाघाट थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मंगलवार की देर रात छापेमारी एक भूसा लदे ट्रक में छुपा कर लाई गई शराब को जप्त किया है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और हायाघाट थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मंगलवार की देर रात छापेमारी एक भूसा लदे ट्रक में छुपा कर लाई गई शराब को जप्त किया है। पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश निर्मित 579 कार्टून शराब, एक ट्रक, दो पिकअप सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस को आता देख चालक और अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। वही पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद अन्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Advertisement
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हायाघाट थाना व उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के घोषरमा गांव के पटोरी घाट और बांध के बीच चौर में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। जिसके बाद संयुक्त रूप से टीम बनाकर वाहन चेकिंग शुरू की गई। रात करीब दो बजे एक असम नम्बर की ट्रक गुजरी। जिसको पुलिस रोकने की कोशिश की तो चालक ट्रक लेकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक का पीछा किया। तो देखा कि ट्रक नदी और बांध के बीच मे शराब को उतार रहा है। वही पुलिस को आता देख तस्कर व उनके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जबकि पुलिस ने मौके एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
वही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कल देर रात हथौड़ी कोठी बांध के नीचे असम से एक ट्रक आया था। जो दो पिकअप पर शराब को उतार रहा था। सूचना के आलोक में कारवाई की गई। ट्रक और पीकअप वैन को जप्त किया गया। लगभग 6 हजार लीटर शराब को बरामद किया गया है। इस मामले में अभीतक एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। बांकी रात के अंधरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। जो तस्कर गिरफ्तार हुए है वो समस्तीपुर जिला के रहने वाले है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।