दरभंगा में ठगी करने वाला गिरोह का खुलासा, 1 गिरफ्तार: ATM बदलकर करते थे फ्रॉड, DARBHANGA जिला में सक्रिय था गैंग

दरभंगा पुलिस अंतर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार किया गया है। नगर थाना क्षेत्र के विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से रुपया निकालने गए जितेंद्र कुमार झा को रुपया निकालने में सहयोग करने के दौरान एटीएम का पिन कोड देखकर और एटीएम कार्ड बदल लिया. पढ़े पूरी खबर.....

दरभंगा में ठगी करने वाला गिरोह का खुलासा, 1 गिरफ्तार: ATM बदलकर करते थे फ्रॉड, DARBHANGA जिला में सक्रिय था गैंग

दरभंगा। दरभंगा पुलिस अंतर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार किया गया है। नगर थाना क्षेत्र के विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से रुपया निकालने गए जितेंद्र कुमार झा को रुपया निकालने में सहयोग करने के दौरान एटीएम का पिन कोड देखकर और एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद दोनार चौक स्थित आईडीबीआई बैंक एटीएम से 40 हजार रुपए निकाल लिया। उसी दिन मिर्जापुर स्थित एक मोबाइल की दुकान से 60 हजार रुपए का दो मोबाइल की भी खरीदारी कर लिया।

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार झा के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह एवं सहायक थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी रामबाबू राय एवं राजीव कुमार ने तहकीकात शुरू की गई। खाते का विवरण निकालने के बाद पता चला कि आईडीबीआई एटीएम से पैसे की निकासी की गई है। सीसीटीवी फुटेज में साइबर फ्रॉड की पहचान की गई, तो समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र टिंकु सिंह उर्फ पंकज सिंह के रूप में हुई।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि पंकज सिंह समस्तीपुर और दरभंगा के मामले में चार बार जेल जा चुका है। गिरफ्तार पिंटु सिंह के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल और 1 पल्सर बाइक, एक स्पीकर, एक स्मार्ट वांच, कई बैंकों के एटीएम सहित विभिन्न कंपनी के मोबाइल बरामद किए गए हैं। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पंकज सिंह पर दरभंगा और समस्तीपुर में 10 मामले एटीएम फ्रॉड के दर्ज हैं। पंकज सिंह पर समस्तीपुर के विभिन्न थाना में चार मामला दर्ज है। वहीं दरभंगा के विश्वविद्यालय, एपीएम, सदर थाना, बेंता, शाहिद नगर थाना में मामला दर्ज है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह, सहायक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, दरोगा आरती कुमारी सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।