दरभंगा: स्वजन सोते रहे चोर छत से नीचे आए, 8 लाख के जेवरात सहित 60 हजार रुपये चुराकर ले गए
दरभंगा के लहेरियासराय थाना के कुछ दूरी पर एक घर से 8 लाख रुपए से अधिक के सोना-चांदी का जेवरात सहित 60 हजार रुपए चोर उड़ा ले गया। शिक्षक राम शंकर झा की पत्नी अनुपम झा ने थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि 31 मार्च 2023 की रात खाना-पीना खाकर परिवार के सदस्य अपने-अपने रूम में सो गए. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा :- लहेरियासराय थाना के कुछ दूरी पर एक घर से 8 लाख रुपए से अधिक के सोना-चांदी का जेवरात सहित 60 हजार रुपए चोर उड़ा ले गया। शिक्षक राम शंकर झा की पत्नी अनुपम झा ने थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि 31 मार्च 2023 की रात खाना-पीना खाकर परिवार के सदस्य अपने-अपने रूम में सो गए। सुबह उठने पर देखा तो गोदरेज आलमीरा खुला पड़ा था और सामान बिखरे पड़े थे।
आलमीरा में रखें सोने के 3 चेन, 3 हनुमानी लॉकेट, 4 कान का झुमका, 3 अंगूठी, 3 सेट मंगलसूत्र, 4 नाक नथिया, 1 सेट टीका, 2 सोने का सिक्का, आधा किलो चांदी का पायल को चोर उड़ा ले गया। घर के सदस्यों के अनुसार शुक्रवार देर रात प्रथम तले पर ग्रिल के सहारे घर में घुसकर आलमीरा के ताला को तोड़कर सामान की चोरी कर ली। राम शंकर झा के नाबालिग पुत्र ने बताया कि घर में सभी लोग सोए हुए थे। शिक्षक राम शंकर झा शहर से बाहर गए हुए हैं।
उस मोहल्ले में पुलिस विभाग के लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी तक रहते हैं, जिनका आना-जाना लगा रहता है। इधर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। घर में सीसीटीवी नहीं लगा है, मोहल्ले और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मामले की तहकीकात के बाद ही कुछ पता चलेगा कि चोरी की घटना घटी है या आपसी विवाद है।