दरभंगा का चर्चित तिहरा हत्याकांड: तिहरा हत्याकांड में दरभंगा पुलिस के हाथ खाली, एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा जल्द होगा मामले का खुलासा

बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक से पहले हुए तिहरा हत्याकांड के 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। हत्याकांड के उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है. पढ़े पूरी खबर.....

दरभंगा का चर्चित तिहरा हत्याकांड: तिहरा हत्याकांड में दरभंगा पुलिस के हाथ खाली, एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा जल्द होगा मामले का खुलासा

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक से पहले हुए तिहरा हत्याकांड के 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। हत्याकांड के उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है।

                               Advertisement

इस टीम में डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, तीन थानाध्यक्ष सहित टेक्निकल टीम को शामिल किया गया है। इधर हत्या की घटना के बाद देर रात बेगूसराय के रहने वाले ड्राइवर कुंदन सिंह से सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने पूछताछ की है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर कुंदन सिंह भी तिहरा हत्याकांड में शामिल हो सकता है। फिलहाल कोई पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। इधर ओझौल गांव के लोगों का भी अनुमान है कि इस हत्याकांड में ड्राइवर पूरी तरह संलिप्त है।

                                Advertisement

क्योंकि जिस तरह से गोलीबारी की घटना घटी है। ड्राइवर सीट के सामने शीशे में तीन गोली का निशान है। जिस तरह से गोली चलाया गया है, किसी भी परिस्थिति में ड्राइवर बच नहीं सकता था। कुंदन सिंह को एक भी गोली नहीं लगी है। इसकी पुष्टि पूर्व में ही एसएसपी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि चालक ने पेशाब करने के बहाने चौक से पहले गाड़ी रोकी थी, इसी बीच अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। हालांकि इस बात की पुष्टि किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा नहीं की गई है।

एसएसपी इस जघन्य घटना को लेकर कई बिंदुओं पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लेगी। बता दें कि गुरूवार को लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य मार्ग पर निमैठी चौक से पहले तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नगर निगम कर्मी अनिल सिंह, उनके चचेरे भाई मनीष कुमार सिंह और पटना के रहने वाले अंगरक्षक मुन्ना सिंह पर ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर हत्या कर दी थी।