समस्तीपुर के संत कबीर डिग्री कालेज में बीए पार्ट 1 की परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी से एक छात्र की मौत,कालेज प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने काटा बबाल, दोनों पालियों की परीक्षा रद्द।

दुखद खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की संबंद्ध इकाई संत कबीर कॉलेज, समस्तीपुर में स्नातक प्रथम खंड की चल रही परीक्षा के दौरान अमित कुमार, पिता शंकर शाह, नाम के एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी है जो स्थानीय दुधपुरा, समस्तीपुर का निवासी है. पढ़ें पूरी खबर.....

समस्तीपुर के संत कबीर डिग्री कालेज में बीए पार्ट 1 की परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी से एक छात्र की मौत,कालेज प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने काटा बबाल, दोनों पालियों की परीक्षा रद्द।

समस्तीपुर: दुखद खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की संबंद्ध इकाई संत कबीर कॉलेज, समस्तीपुर में स्नातक प्रथम खंड की चल रही परीक्षा के दौरान अमित कुमार, पिता शंकर शाह, नाम के एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी है जो स्थानीय दुधपुरा, समस्तीपुर का निवासी है। इसका माता-पिता दुधपुरा में ही फुटपाथ पर सब्जी का दुकान चलाता है।

                               Advertisement

वहीं कई छात्र-छात्राएं के बेहोश की भी खबर आ रही है। छात्रों व सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में मूलभूत समस्याओं की कमी है। एक भी क्लास रूम में पंखा नहीं रहने व एक बैंच पर चार-चार, पांच-पांच छात्र के परीक्षा देने की वजह से पूरा परीक्षा केंद्र के रूम के ओवरलोड होने के कारण एक छात्र अमित कुमार का दम घुट कर मौत हो गयी है और दर्जनों छात्र-छात्रा के बेहोश होने की खबर है। छात्र की मौत के बाद कॉलेज परिसर में बवाल मच गया है। बवाल काटने वाले में कौन थे इसका शिनाख्त करना मुश्किल है। चुकी पहली पाली की परीक्षा खत्म होने वाली थी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने वाली थी।

                               Advertisement

जिससे हजारों छात्रों के साथ-साथ मृतक छात्र के परिजन व स्थानीय लोगों के भी कॉलेज कैंपस पहुंचने की सूचना है। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिये काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस सभी को समझाने में कामयाब रही। इधर बेहोश छात्र-छात्राओं को लोग अपने स्तर से स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इसकी भी सूचना आ रही है। इधर जब विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आज दोपहर में मीडिया को जानकारी दी कि अपरिहार्य कारणवश संत कबीर महाविद्यालय, परीक्षा केंद्र में आज के स्नातक की प्रथम पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी है जबकि दूसरे पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। जो परीक्षा जल्द आयोजित करने की बात कही गयी है।