दरभंगा में दुष्कर्म के विरोध में कैंडल मार्च: आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग, बच्ची की जल्द स्वस्थ होने की कामना
11 फरवरी की रात के करीब 8:00 बजे कुशेश्वरस्थान थाना की नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था। जिसके विरोध में कुशेश्वरस्थान के युवाओं ने कुशेश्वर नाथ मंदिर के सामने कैंडल जलाकर बाबा भोलेनाथ से उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पढ़े पुरी खबर.......

दरभंगा:- 11 फरवरी की रात के करीब 8:00 बजे कुशेश्वरस्थान थाना की नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था। जिसके विरोध में कुशेश्वरस्थान के युवाओं ने कुशेश्वर नाथ मंदिर के सामने कैंडल जलाकर बाबा भोलेनाथ से उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
ADVERTISEMENT
साथ ही आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द फांसी की सजा हो, इसकी मांग की। आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार यादव ने कहा लगातार दो अमानवीय घटना कुशेश्वरस्थान में हुई है। यह प्रशासनिक लापरवाही और उनके विफल नेतृत्व के कारण हुआ है।
ADVERTISEMENT
पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ अपराधियों में नहीं यहां के अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नाम की चीज ही नहीं है। थाना के बगल में इस तरह की घटना प्रशासनिक लापरवाही और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता का एक उदाहरण है। दिलखुश कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो।
ADVERTISEMENT
समाजसेवी सुशील कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने कुशेश्वरस्थान को शर्मसार कर दिया है। मौके पर छात्र नेता दिलखुश कुमार, समाजसेवी सुशील कुमार, मनीष राय, मनीष कुमार यादव, रितेश रंजन, पंकज कुमार कमलनाथ कुमार सहित आदि शामिल थे।