एसएसपी कार्यालय में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा का किया गया आयोजन

सखी वन स्टॉप सेन्टर, दरभंगा द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत आज वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में महिला संरक्षण पदाधिकारी-सह-केन्द्र प्रबंधक अज़मातून निशा द्वारा महिलाओं को हिंसा के विरुद्ध लागू कानूनों की जानकारी को घर-घर पहुंचाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार के हिंसा, भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाब देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, दहेज प्रथा, आदि विषयों पर जानकारी दिया गया। पढ़ें पूरी खबर..

एसएसपी कार्यालय में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा का किया गया आयोजन

दरभंगा :- सखी वन स्टॉप सेन्टर, दरभंगा द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत आज वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में महिला संरक्षण पदाधिकारी-सह-केन्द्र प्रबंधक अज़मातून निशा द्वारा महिलाओं को हिंसा के विरुद्ध लागू कानूनों की जानकारी को घर-घर पहुंचाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार के हिंसा, भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाब देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, दहेज प्रथा, आदि विषयों पर जानकारी दिया गया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार द्वारा शपथ दिलाया गया कि अपने परिवार, समाज एवं देश के महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा का हमेशा विरोध करूँगा/करूँगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की अस्मिता को धुमिल करने वाले किसी भी कृत्य में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से मेरी भागीदारी नहीं होगी तथा महिला उत्पीड़न का कोई मामला मेरे संज्ञान में आने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करवाऊंगा। उपस्थित कर्मियों द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि इस सन्देश को घर-घर पहुचाएंगे एवं टॉल फ्री नम्बर - 181 की जानकारी देंगे।

अपने संबोधन में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि बिहार में महिला हिंसा के विरुद्ध बने कानून को लागू करने के लिए सरकार संकल्पित है।  उन्होंने कहा कि महिला हिंसा/लैंगिक हिंसा के विरुद्ध शिकायत आने पर कानून के अनुसार त्वरित करवाई किया जाएगा। साथ ही पीड़ित महिला को संबंधित विभाग से जोड़कर संरक्षित किया जाएगा। उक्त अवसर पर चाइल्ड लाइन के परामर्शी सच्चिदानंद झा, टीम सदस्य पंकज कुमार चौधरी, राकेश कुमार, महावीर कुमार आदि उपस्थित थे।