विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजन देव ने मंडल कारा, पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह का किया निरीक्षण! दिए आवश्यक निर्देश।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर मंडल कारा,पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह का निरीक्षण अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने किया। मंडल कारा में महिला वार्ड सहित सभी वार्डो का निरीक्षण किया गया. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा: माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर मंडल कारा,पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह का निरीक्षण अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने किया। मंडल कारा में महिला वार्ड सहित सभी वार्डो का निरीक्षण किया गया।
कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक के पंजीयों का निरीक्षण कर जेल विजीटिंग अधिवक्ता एवं जेल पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कारा में इच्छुक बंदियों को प्लम्बरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह में बच्चों के खान पान, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से संबंधित जानकारी ली गई। इस अवसर पर प्रधान दण्डाधिकारी बृजनाथ, जेल अधीक्षक स्नेहलता, प्रोबेशन पदाधिकारी अमित कुमार, जेल विजीटिंग अधिवक्ता माधव कुमार व विष्णुकांत चौधरी, सहायक मुन्ना दास आदि उपस्थित थे।