दरभंगा के प्राचीन काली मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, पीतल का वर्तन, घड़ी, घंटा समेत 3 लाख से अधिक के समान पर किया हाथ साफ
जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोर पुलिस को लगातार एक से बढ़कर एक चुनौती दे रही हैं। पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा। जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोर पुलिस को लगातार एक से बढ़कर एक चुनौती दे रही हैं। ताजा मामला जिले के भालपट्टी का है, जहां भालपट्टी काली मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर के सभी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर में जब श्रद्धालु सुवह पूजा करने पहुंचे तब घटना की जानकारी लगी।
मंदिर में चोरी की यह घटना पूरे इलाके में फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रसिद्ध काली मंदिर में चोरों ने बुधवार की रात घटना को अंजाम दिया है। चोर माता का भोग का दो दर्जन से अधिक पीतल का वर्तन, घड़ी घण्टा, दान की पेटी चुरा ले गए। ग्रामीणों की माने तो लगभग तीन लाख से ऊपर के सामना पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
तत्काल श्रद्धालु ने घटना की सूचना मंदिर कमिटी को दी है। मौके पर पहुंचे मंदिर कमिटी के सदस्यों ने घटना की जानकारी भालपट्टी ओपी पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।