दरभंगा: पांच सौ वर्ष पुरानी बेशकीमती अष्टधातु की बनीं लक्ष्मी नारायण की दुर्लभ मूर्ति महादेव मंदिर से चोरी, जांच में जुटी पुलिस

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के अति प्राचीन हरद्वार महादेव मंदिर से गत 16 सितंबर की रात चोरों ने लक्ष्मीनारायण की अष्टधातु की दुर्लभ मूर्ति की चोरी कर ली। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा: पांच सौ वर्ष पुरानी बेशकीमती अष्टधातु की बनीं लक्ष्मी नारायण की दुर्लभ मूर्ति महादेव मंदिर से चोरी, जांच में जुटी पुलिस

घनश्यामपुर:- थाना क्षेत्र के अति प्राचीन हरद्वार महादेव मंदिर से गत 16 सितंबर की रात चोरों ने लक्ष्मीनारायण की अष्टधातु की दुर्लभ मूर्ति की चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से पांच सौ वर्ष पुरानी बेशकीमती लक्ष्मीनारायण की मूर्ति को उठाने के बाद अंकुरित महादेव की शिवलिंग को छेनी से काटकर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वे शिवलिंग को उखाड़ने में विफल रहे। 17 सितंबर की अहले सुबह जब पुजारी मंदिर में दैनिक पूजन करने पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। बेशकीमती लक्ष्मीनारायण की मूर्ति की चोरी की खबर जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

प्राप्त सूचना के मुताबिक मंदिर के पुजारी रामपुकार साहु ने 16 सितंबर की शाम पूजा-अर्चना की थी। आरती के बाद भोग लगाकर मंदिर बंद कर अपने घर चले गये। सुबह जब वे पूजा करने पहुंचे तो लक्ष्मीनारायण की मूर्ति गायब थी और शिवलिंग को उखाड़ने की कोशिश की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने चोरी की घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी, ग्रामीण व आसपास के लोगों से पूछताछ की।

घनश्यामपुर के प्राचीनतम महादेव मंदिर से लगभग 500 वर्ष पुरानी बेशकीमती दुर्लभ लक्ष्मीनारायण की मूर्ति चोरी हो जाने से लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि ग्रामीण मुरली मनोहर झा के आवेदन पर थाने में चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।