गुड़ न्यूज़: SSP Avkash Kumar की शानदार पहल। थानों में शिकायती पत्र देने वाले हर फरियादी को मिलेगी रिसीविंग, एसएसपी ने सभी थानों पर आम पब्लिक के लिए शुरू की नई व्यवस्था

एसएसपी के जनता दरबार में फरियादियों से मिलने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि यदि जिले के किसी भी थाने में लिखित आवेदन देते हैं तो आवेदन की रिसीविंग भी ले सकते हैं। आपको निश्चित रूप से रिसीविंग मिलेगी. पढ़े पूरी खबर.....

गुड़ न्यूज़: SSP Avkash Kumar की शानदार पहल। थानों में शिकायती पत्र देने वाले हर फरियादी को मिलेगी रिसीविंग, एसएसपी ने सभी थानों पर आम पब्लिक के लिए शुरू की नई व्यवस्था

दरभंगा:- एसएसपी के जनता दरबार में फरियादियों से मिलने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि यदि जिले के किसी भी थाने में लिखित आवेदन देते हैं तो आवेदन की रिसीविंग भी ले सकते हैं। आपको निश्चित रूप से रिसीविंग मिलेगी। यदि कोई थाना अब तक रिसिविंग नहीं दे रही है तो अब निश्चित रूप से आपको थाने की ओर से रिसिविंग मिलेगी।

यदि कोई थाना की पुलिस आपका आवेदन लेने से इंकार करती है आपका कंप्लेंट दर्ज करने से इंकार करती है तो आप दरभंगा पुलिस की वेबसाइट पर भी लिखित आवेदन भेज सकते हैं।

एसएसपी अवकाश कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने स्पष्ट लहजों में ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। आवेदन की रिसीविंग लेना आमलोगों का अधिकार है। कभी कभी प्राथमिकी दर्ज करने की जगह आवेदन को जांच के लिए रखा जाता है। पर ऐसी परिस्थिति में भी आवेदन की रिसीविंग कॉपी आवेदक को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई थाना की पुलिस आवेदन की रिसीविंग नहीं दे रहे हैं तो तुंरत उनके मोबाइल पर मैसेज करें। दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी