बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र सशास्त्री को दिया खुला चैलेंज कहा ये ढोंगी बाबा है दम है तो हमसे करे डिबेट
बिहार की राजधानी पटना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसमे हनुमंत कथा ओर प्रवचन चल रहा है। इनके पास पिछले दिनों से कई बड़ी - बड़ी हस्ती अपनी अर्जी लगा रहे हैं. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा :- बिहार की राजधानी पटना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसमे हनुमंत कथा ओर प्रवचन चल रहा है। इनके पास पिछले दिनों से कई बड़ी - बड़ी हस्ती अपनी अर्जी लगा रहे हैं।
दरअसल, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना में हैं। उनका प्रवचन चल रहा है। वे कल 15 मई को लोगों के नाम वाली पर्ची निकालेंगे। इस बीच दरभंगा से एक व्यक्ति ने जिनका नाम है तपस्वी रामचंद्र बाबा अपने आपको तपस्वी बताते हुए बागेश्वर बाबा को खुला चैलेंज किया और कहा बाबा में दम है तो मुझसे करे डिबेट ये पर्ची वाले बाबा चार आदमी का पर्ची निकालते हैं और अपने हाँथ से लिख कर हाँथ में थमादेते हैं और कहते हैं क्या मैं गलत लिखा है जो तुम्हारे मन मे है वो लिखा है या नहीं मैं दाबा करता हूँ अगर मैं चार आदमी को लाइन में खड़ा कर देता हूँ इन चारों में से एक नाम बता दे एक का भी नाम नहीं बता सकते हैं। ये बाबा नहीं वल्कि एक ढोंगी है।
दरअसल तपस्वी रामचंद्र बाबा अपने तपस्या के बारे में बताते हैं कि मैं कई वर्षों तक जंगल जंगल तपस्या कर आत्म ज्ञान की प्राप्त किया हूँ। मैं चैलेंज करता हूँ कि हमारा एक भी सवाल का जवाब बाबा नहीं दे पाएंगे।
आपको बताते चलें कि, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का रविवार को बिहार में दूसरा दिन है। अपने आगमन के साथ ही धीरेंद्र शास्त्री फिर से विवादों में घिर गए हैं। उन्हें कथा के पहले दिन हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया। इसके साथ ही कल उनका दिव्य दरबार भी लगाना है। अब देखना है ये बाबा का चैलेंज बागेश्वर बाबा स्वीकार करते हैं या नहीं।