दरभंगा पब्लिक स्कूल की ईहा पोद्दार बनी वाणिज्य की जिला टॉपर, पिछले 6 वर्षों में चौथी बार जिला कॉमर्स टॉपर बना दरभंगा पब्लिक स्कूल परिवार

दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा में कॉमर्स के छात्रों का प्रदर्शन एक बार फिर से बेहतरीन रहा। 96.4 फ़ीसदी अंक के साथ ईहा पोद्दार वाणिज्य की जिला टॉपर रही. पढ़े पूरी खबर...

दरभंगा पब्लिक स्कूल की ईहा पोद्दार बनी वाणिज्य की जिला टॉपर, पिछले 6 वर्षों में चौथी बार जिला कॉमर्स टॉपर बना दरभंगा पब्लिक स्कूल परिवार
दरभंगा पब्लिक स्कूल की ईहा पोद्दार बनी वाणिज्य की जिला टॉपर, पिछले 6 वर्षों में चौथी बार जिला कॉमर्स टॉपर बना दरभंगा पब्लिक स्कूल परिवार

दरभंगा: दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा में कॉमर्स के छात्रों का प्रदर्शन एक बार फिर से बेहतरीन रहा। 96.4 फ़ीसदी अंक के साथ ईहा पोद्दार वाणिज्य की जिला टॉपर रही। सोनाली गुप्ता (94.4%), दिव्या (94.0%) एवं निक्की कुमारी (91.8%) ने भी वाणिज्य स्ट्रीम में पूरे जिले में टॉप - 10 में स्थान बनाया। स्कूल के प्राचार्य डॉ मदन कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 6 वर्षों में चार बार वाणिज्य में जिला टॉपर दरभंगा पब्लिक स्कूल के ही छात्र रहे हैं।

कॉमर्स के कुल 34 छात्रों में 7छात्रों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है:  वाणिज्य की टॉपर ईहा पोद्दार को भारतीय संगीत में 100% अंक मिले हैं जबकि सोनाली गुप्ता को एकाउंट्स में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। 90% से अधिक प्राप्तांक हासिल करने वाली सूची में कॉमर्स से सिमोन चौधरी, नैंसी सरावगी, अवनी प्रकाश आदि रहे ।

स्कूल में साइंस स्ट्रीम के टॉपर रहे प्रियंका कुमारी ने 94% अंक प्राप्त किया है। बायोलॉजी स्ट्रीम में मेनका कुमारी (92.0%)और आदित्य अतुल (91.4%) भी प्रथम तीन स्थानों में रहे। विज्ञान में 90% से अधिक प्राप्तांक लाने वाले छात्रों में भव्या भारती (92.2%), दिवाकर कुमार सिंह आदि रहे।

विद्यालय प्रबंधन से विशाल गौरव ने विद्यालय के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कुल 134 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें लगभग 18 फ़ीसदी छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है. शत प्रतिशत सफल छात्रों के अलावा Is आंकड़े को वह समीक्षा के तौर पर सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं।