बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 1 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
बिरौल एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने डूमरी मोड़ स्थित एक होटल के निकट छापामारी कर कुख्यात अपराधी नजमे आलम को गिरफ्तार किया तथा उसके पास एक लोडेड पिस्तौल बरामद की. पढ़ें पूरी खबर....
बिरौल। एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने डूमरी मोड़ स्थित एक होटल के निकट छापामारी कर कुख्यात अपराधी नजमे आलम को गिरफ्तार किया तथा उसके पास एक लोडेड पिस्तौल बरामद की। छापामारी दल में बिरौल थानाध्यक्ष एस.एन. सारंग, पीएसआई राहुल कुमार सहित कई सशस्त्र पुलिस कर्मी शामिल थे।
बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी नजमे आलम के विरुद्ध बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के घनश्यामपुर, जमालपुर व कुशेश्वरस्थान थाना में कई कांड अंकित है, जिसमें वे फरार चल रहा था। बलिया गांव निवासी नजमे उर्फ छोटे की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।