दरभंगा:- कुख्यात नशेड़ियों की शरणस्थली बना डीएमसीएच: नशा का इंजेक्शन देने से इनकार करने पर कर्मी को जान से मार देने की धमकी, हतियार के बल पर नशेड़ियों ने करीब चार घंटे तक कर्मी को बंधक बनाये रखा। नर्सिंग स्टाफ ने अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा से लगाया सुरक्षा की गुहार

नशेड़ियाें ने रविवार की रात डीएमसीएच के गायनिक विभाग के दवा काउंटर पर जाकर कुछ इस अंदाज में कर्मी काे धमका कर नशे का इंजेक्शन लिया। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- कुख्यात नशेड़ियों की शरणस्थली बना डीएमसीएच: नशा का इंजेक्शन देने से इनकार करने पर कर्मी को जान से मार देने की धमकी,  हतियार के बल पर नशेड़ियों ने करीब चार घंटे तक कर्मी को बंधक बनाये रखा। नर्सिंग स्टाफ ने अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा से लगाया सुरक्षा की गुहार

दरभंगा:- नशेड़ियाें ने रविवार की रात डीएमसीएच के गायनिक विभाग के दवा काउंटर पर जाकर कुछ इस अंदाज में कर्मी काे धमका कर नशे का इंजेक्शन लिया। रात 11.35 बजे से देर रात 3.50 बजे तक हथियार बंद तीन नशेड़ी हंगामा करते रहे। इस दाैरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी नदारद रहे। डीएमसीएच की सुरक्षा के लिए तैनात बेंता ओपी पुलिस भी नजर नहीं आई। नशेड़ियाें का यह तांडव सीसीटीवी में कैद हाे गया। ताज्जुब की बात है इस घटना के संबंध में साेमवार की रात करीब 7.30 बजे बेंता ओपी प्रभारी सरबर आलम ने बताया कि उन्हें काेई जानकारी नहीं है। डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि डीएमसीएच परिसर नशेड़ियाें का अड्डा बनता जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी शशि सिंह पहले से भी हत्याकांड और रंगदारी का आरोपी रहा है। डयूटी कर रहे नर्सिंग स्टाफ आकाश दीप ने रविवार की घटना काे लेकर डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा से शिकायत की है। साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है। लिखित आवेदन में उन्होंने कहा है कि रात करीब 11.35 बजे चार की संख्या में अपराधी आए और जबरदस्ती केटामिन के 10 इंजेक्शन की मांग करने लगे। नहीं देने पर गाली-गलौज और हथियार दिखाकर धमकी देते हुए बोला कि मुझे केटामिन दवा दो नहीं तो मैं गोली मार दूंगा। अपराधियाें ने दवा काउंटर का दरवाजा धक्कामार खाेल दिया एवं इंजेक्शन की खाेजबीन की। इस दाैरान धक्कामुक्की भी हुई।

इसके बाद जब सुरक्षा गार्ड से मदद मांगी तो वह सामने के टेबल पर बैठकर खाना खा रहा था। लेकिन मदद करने के लिए नहीं आया। नशेड़ी देर रात 3.50 बजे तक गायनिक विभाग में रेकी करता रहा। डर के मारे नर्सिंग स्टाफ अकाश दीप ने अस्पताल प्रशासन से दूसरी जगह डयूटी की मांग भी की है। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ने की भी बात कही है।